अक्षर पटेल समेत ये 5 खिलाड़ी हुए बाहर, IND vs BAN पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग-XI का ऐलान!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
अक्षर पटेल समेत ये 5 खिलाड़ी हुए बाहर, IND vs BAN पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग-XI का ऐलान!

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने IND vs BAN टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले जमकर अभ्यास किया है। 5 महीने के लंबे गैप के बाद खिलाड़ी लाल गेंद के खेल में दिखाई देंगे। ऐसे में विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और कप्तान समेत कई खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहाया।

19 सितंबर को भारत अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा। ऐसे में फैंस के दिलों में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इसमें किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा? तो आइए जानते हैं कि पहली भिड़ंत के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

IND vs BAN: ऐसी नजर आ सकती है सलामी जोड़ी

  • बांग्लादेश के खिलाफ टीम की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा उतर सकते हैं।
  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से बवाल मचाने वाले हिटमैन से आगामी सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
  • उनका साथ देने के लिए मैदान पर यशस्वी जायसवाल का आना लगभग तय है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश की थी।
  • IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल से अच्छी साझेदारी और टीम को शानदार शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी।

मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा

  • टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल उतर सकते हैं। इंग्लैंड के साथ खेले गई टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले ने आग उगली थी। वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे।
  • ऐसे में उम्मीद होगी कि वह अपनी इसी फ़ॉर्म के साथ IND vs BAN टेस्ट सीरीज में उतरे।
  • चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को भेजना तय है। जनवरी में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए वह दो मैच कीन चार पारियों में 172 रन बना पाए थे।
  • पांचवें नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आएंगे। छठे नंबर पर ऋषभ पंत को भेजा जा सकता है।

ऐसा नजर आ सकता है गेंदबाजी क्रम

  • दिसंबर 2022 के बाद वह पहली बार टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में दिखाई देंगे। इसलिए दर्शकों और टीम प्रबंधन की उन पर खास नजरें होंगी। उनके अलावा भारत के पास निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन का विकल्प रहेगा।
  • बात की जाए गेंदबाजी क्रम की तो तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को चुना जा सकता है। जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।
  • रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह लगभग ढाई महीने के लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी करने वाले है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन पांच महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखाई देंगे।
  • भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम IND vs BAN 1st Match Preview

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश कप्तान के बयान का रोहित शर्मा ने दिया जवाब 

Virat Kohli Rohit Sharma jasprit bumrah IND vs BAN IND vs BAN 2024