IND vs BAN टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI, अपने ही चेले को अनदेखा करेंगे गौतम गंभीर

Published - 29 Sep 2024, 06:54 AM

IND vs BAN टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI, अपने ही चेले को अनदेखा करेंगे गौतम गंभीर

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा बने खिलाड़ियों को ड्रॉप कर चयनकर्ताओं ने युवाओं से सजी टीम तैयार की है। मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम मीन जगह मिली है। तो आइए जानते हैं कि IND vs BAN पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

IND vs BAN के लिए ऐसी हो सकती है भारत की ओपनिंग जोड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग के लिए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आ सकते हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय चयनकर्ताओं को खास प्रभावित किया, जिसके बाद उन्हें IND vs BAN टी20 सीरीज में मौका दिया।

यशस्वी जायसवाल की गैरमौजूदगी में अभिषेक शर्मा के जोड़ीदार संजू सैमसन बन सकते हैं। ऋषभ पंत की वापसी ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। लिहाजा, टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए वह बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका

विराट कोहली के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कब्जा जमा लिया है। IND vs BAN टी20 सीरीज में भी वह इसी क्रम में नजर आ सकते हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए युवा बल्लेबाज रियान पराग को भेजा जा सकता है। वह टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।

बल्लेबाजी के साथ-साथ उनके पास स्पिन गेंदबाजी करने की भी क्षमता है, जो कि घरेलू पिच पर भारत के लिए काफी काम आने वाली है। पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या का उतरना तय है। उन्हें आखिरी बार जुलाई में आयोजित IND vs SL T20 सीरीज में एक्शन में देखा गया था। वह युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ मिलकर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

IND vs BAN: गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री!

हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह के अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर भी संभाल सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत टीम इंडिया की बल्लेबाजी बढ़ जाएगी। वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करते भी दिखाई देंगे। कप्तान उन्हें स्पिनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

तेज गेंदबाजी के लिए भारत के पास हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह का विकल्प होगा। जबकि वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई के कंधों पर स्पिन की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, इस बीच, आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर के साथ काम करने वाले वरुण चक्रवर्ती का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है।

IND vs BAN मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के साथ कौन करेगा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में ओपनिंग? इन 2 नामों के बीच फंसा पेच

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बर्बाद हो रहा है ईशान किशन का करियर!IPL 2025 में विदेशी खिलाड़ियों की मनमानी पर BCCI ने कसी नकेलIPL 2025 के लिए BCCI ने किया 7 खास नियमों का ऐलान

Tagged:

Shivam Dube Sanju Samson hardik pandya Suryakumar Yadav Rinku Singh IND vs BAN IND vs BAN 2024 Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.