WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क फ्लोरिडा में खेला 12 अगस्त को खेला जाएगा. पहले तीन मुकाबलों में 2 मैच जीत मैच वेस्टइंडीज सीरीज में 2-1 से आगे हैं. इसलिए चौथा मुकाबला भारत की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया (Team India) को इस सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा. आईए देखते हैं चौथे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI कैसी हो सकती है.
शुभमन गिल के ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
तीसरे टी 20 में यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिला था. हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. बावजूद इसके उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है. उनके साथ ओपनिंग में शुभमन गिल नजर आ सकते हैं. गिल के लिए वेस्टइंडीज दौरा अच्छा नहीं रहा है लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में उन्हें जगह दी जाएगी ताकि उनका आत्म विश्वास बना रहे और वे एक अच्छी पारी खेल सकें.
तिलक वर्मा पर होगी नजर
चौथे टी 20 में भारतीय मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा पर नजर रहेगी. सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी जबकि तिलक वर्मा पिछले तीन मैचों में 39, 51, 49* की पारी खेल सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन के साथ ही अक्षर पटेल को भी टीम में बरकरार रखा जा सकता है.
दो तेज गेंदबाज दो स्पिनर
चौथे वनडे की प्लेइंग XI में कुलदीप यादव और युजवेंद्र जहां स्पिनर के रुप में टीम में शामिल किए जा सकते हैं वहीं अर्शदीप सिंह की जगह उमरान मलिक को मैक मिलने की संभावना है. तीसरे टी20 में अर्शदीप सिंह ने 11 की इकोनोमी रेट से 33 रन लुटाए थे और एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए थे. ऐसे में उमरान मलिक को प्लेइंग एलेवन में शामिल करने की संभावना बढ़ जाती है.
दूसरी ओर मुकेश कुमार को बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया जा सकता है. टी 20 सीरीज में भारतीय टीम की गेंदबाजी अब तक अच्छी रही है. टीम इंडिया ने अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से शुरुआती 2 मैच गंवाए थे.
WI vs IND: चौथे टी 20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षऱ पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! विजय शंकर की हुई वापसी, तो संजू-सूर्या बाहर