श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक-सूर्या की वापसी, ऋतुराज समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक-सूर्या की वापसी, ऋतुराज समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर

IND vs SL: 26 जुलाई से भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका (IND vs SL) दौरे की शुरुआत करने वाली है। जहां 3 टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। दौरे का आगाज टी20 सीरीज से होगा, जिसके लिए 26 जुलाई, 27 जुलाई और 30 जुलाई तारीख तय की गई है। हेडकोच गौतम गंभीर और टी20  के संभावित्र रूप से नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या इस सीरीज में नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं पहले टी20 मैच में भारत किई प्लेइंग-XI कैसी हो सकती है।

ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • सबसे पहले सलामी जोड़ी की चर्चा जरूरी है, जिम्बाब्वे दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाला और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में 4 ओपनर थे।
  • चारों ही सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 हैं। शुभमन गिल ने 170, यशस्वी जायसवाल ने 141, अभिषेक शर्मा ने 124 तो ऋतुराज गायकवाड़ ने 133 रन बनाए थे।
  • टीम प्रबंधन ने आखिरी मैच में ऋतुराज को बाहर कर दिया था। ऐसे में संभावना है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भी उन्हें बाहर बैठना पड़े। शुभमन और यशस्वी ओपन कर सकते हैं।
  • साथ ही अभिषेक शर्मा नंबर-3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि वो गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं।

IND vs SL: मिडल ऑर्डर में दिग्गजों की वापसी

  • मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वापसी की संभावना है, उनके अलावा रिंकू सिंह और संजू सैमसन का खेलना भी लगभग तय है।
  • यहां से शिवम दुबे का पत्ता कट सकता है, क्योंकि हार्दिक के आने से उनकी जगह पर खतरा है। 15 सदस्यीय दल में तो शिवम शामिल होंगे लेकिन प्लेइंग एलेवन में मौका मिलना मुश्किल है।
  • रिंकू सिंह ने 4 पारियों में 60 रन बनाए हैं। तो संजू सैमसन को 2 पारी मिली पहली में उन्होंने नाबाद 10 तो दूसरी पारी में 45 गेंदों में 58 रन बनाए।

IND vs SL: ऐसा हो सकता है गेंदबाजी क्रम

  • जिम्बाब्वे दौरे पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुकेश कुमार और वाशिंगटन सुंदर श्रीलंका के खिलाफ पहल मैच में नजर आ सकते हैं।
  • इन दोनों खिलाड़ियों ने 8-8 विकेट लिए थे। उनका साथ देने के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है।
  • साथ ही रवि बिश्नोई का खेलना भी लगभग तय है, जिन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट लिए थे।
  • कुलदीप यादव को टेस्ट सीरीज के लिए आराम मिल सकता है इसके कारण बिश्नोई अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे।

IND vs SL: ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

  • भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

15 सदस्यीय दल का हिस्सा हो सकते हैं ये खिलाड़ी 

  • शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़

यह भी पढ़ें - ऋषभ पंत का T20 और ODI करियर खत्म, गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, बोले – “उसको मौके मिले लेकिन…”

team india hardik pandya shubman gill IND vs SL