WI vs IND: भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही है. जहां भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. जबकि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा तो चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ODI में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI कैसी हो सकती है?
WI vs IND: रोहित शर्मा और गिल करेंगे ओपनिंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं. दोनों खिलाड़ी ओपनिंग में ताबड़तोड़ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. रोहित कप्तान हैं तो उनका खेलना लगभग तय है. जबकि गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गिल ने आईपीएल 2023 बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन में 625 रन बनाए थे. जिसमें 5 अर्धशतक और 2 शामिल रहे. जिसकी वजह गिल को रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. दोनो खिलाड़ी इससे पहले भी कई मौकों पर एक साथ पारी का आगाज कर चुके हैं
मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
ओपनिंग के बाद मध्य क्रम की बात करें को विराट कोहली नंबर-3 पर बैटिंग करने आ सकते हैं. जिस पर वह काफा लंबे समय से खेल रहे हैं. विश्व कप से पहले किंग कोहली इस सीरीज में अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. अगर संजू को प्लेइंग-11 मौका मिलता है तो वह (WI vs IND) शानदार वापसी करना चाहेंगे.
वहीं सूर्या की बात करें तो इस सीरीज में भी उनका कड़ा इम्तिहान होगा. क्योंकि वनडे प्रारूप में सूर्यकुमार अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए है.अगर फिनिशर की बात करें तो हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं. अंत में ये दोनों खिलाड़ी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और तेजी से रन बना में स्कोर बोर्ड पर एक अच्छा टोटल सेट कर सकते हैं.
उमरान मलिक और मुकेश कुमार मिल सकती है मौका
टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो मुकेश कुमार को वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ चुना जा सकता है. मुकेश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और दिल्ली कैप्टिल के लिए इस साल अच्छी गेंदबाजी की थी. इनके जम्मू एक्सप्रैस के नाम मशहूर उमरान मलिका को एकादश में शामिल किया जा सकता है. उमरान वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी रफ्तार का कहर दिखा सकते हैं. जबकि सिराज मुख्य तेज गेंदबाज होंगे. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें को युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा मोर्चा संभाल सकते हैं.
पहले वनडे के वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान),रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल