30 जुलाई को श्रीलंका और भारत (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। पल्लेकेले का मैदान इस भिड़ंत की मेजबानी करेगा। वैसे तो शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव का मकसद श्रीलंका का 3-0 से सुपड़ा साफ करने का होगा।
दूसरी ओर, श्रीलंका टीम भारत को कड़ी चुनौती दे अंतिम मैच जीतकर सीरीज का अंत करना चाहेगी। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव एक मजबूत प्लेइंग इलेवन का चयन करने की कोशिश में होंगे। तो चलिए जानते हैं कि IND vs SL तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
IND vs SL: भारत की सलामी जोड़ी में होगा बदलाव!
- दूसरे टी20 मैच में भारत की ओर से ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी आई थी। पीठ में ऐंठन की वजह से शुभमन गिल को मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया।
- लेकिन अब उनकी तीसरे मैच में वापसी हो सकती है। ऐसे में इस भिड़ंत में भारत की सलामी जोड़ी में बदलाव हो सकता है। शुभमन गिल की टीम इंडिया की पारी का आगाज कर सकते हैं।
- उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल रहेंगे। श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। दोनों टी20 मैच में उन्होंने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें हैं।
मिडिल ऑर्डर में ये बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा
- तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। इस क्रम में उनका प्रदर्शन अब शानदार रहा है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने खूब रन बनाए हैं।
- चौथे नंबर पर ऋषभ पंत आ सकते हैं। पहले टी20 मैच में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था, जबकि दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 2 रन नाबाद पारी खेली। पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या का बल्लेबाजी के लिए आना तय है।
- पिछले मुकाबले में उन्होंने महज 9 गेंदों पर 22 रन की नाबाद पारी खेल भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया था। रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
इस गेंदबाज की टीम में एंट्री पक्की!
- श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय फैंस को प्रभावित किया है।
- हालांकि, इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम के लिए महंगे साबित हुए हैं। दो मैच में वह महज एक ही विकेट झटक सके हैं।
- ऐसे प्रदर्शन के बाद संभावना है कि मोहम्मद सिराज को तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह टीम में खलील अहमद को मौका मिल सकता है।
- शुरुआती दो मैच में उन्हें बेंच गर्म करना पड़ा है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह टीम के तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और रियान पराग टीम के स्पिनर होंगे।
IND vs SL: तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित XI
- टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, खलील अहम।
यह भी पढ़ें: रियान पराग की 8 गेंदों ने बर्बाद कर दिया उनके ही बड़े भाई का करियर, अब बेंच पर बैठे गुजारनी पड़ेगी जिंदगी
यह भी पढ़ें: अपने ही दो जिगरी यारों का करियर तबाह कर गए शुभमन गिल, अब भारत छोड़ने के सिवा नहीं बचा कोई दूसरा विकल्प