New Update
भारत और श्रीलंका (IND vs SL)के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के बाद 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. वनडे सीरीज़ का आगाज़ 2 अगस्त से होने वाला है. पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा. भारतीय टीम टी-20 सीरीज़ जीतने के बाद वनडे सीरीज़ भी खेलने के लिए तैयार है. माना जा रहा कि हिटमैन शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ मैच विनर खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है.
IND vs SL: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
- भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आएंगे. सीरीज़ के लिए गिल को उपकप्तान बनाया गया है.
- रोहित ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने कई मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी की थी. वहीं गिल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ और श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 30 रनों की पारी खेली थी.
विराट और राहुल होंगे मध्यक्रम में शामिल
- तीसरे नंबर पर विराट कोहली एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरेंगे. वे 10 महीने बाद वनडे में वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबला वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
- नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर मोर्चा संभालेंगे. इसके अलावा लोअर मध्यक्रम में केएल राहुल और ऋषभ पंत अहम भूमिका में होंगे. राहुल ने विश्व कप 2023 में लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी की थी और 11 मैच में 75.33 की शानदार औसत के साथ 452 रन बनाए थे.
इन गेंदबाज़ों को मिलेगा मौका!
- स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के कंधो पर होने वाला है. दोनों पिछले कुछ सालों से भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
- हाल ही हुए टी-20 विश्व कप 2024 में अक्षर ने कमाल की बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी अपना अहम योगदान निभाया था. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद के कंधो पर होने वाला है.
- अर्शदीप ने टी-20 विश्व कप 2024 में खेले गए 8 मैच में 17 विकेट हासिल किया है, जिसकी वजह से उन्हें वनडे टीम में मौका मिला है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, खलील अहमद,