एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, राहुल-गिल की वापसी, 5 गेंदबाजों को बड़ा मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India

Team India: पाकिस्तान में इस साल एशिया कप 2023 (Asia Cup) का आयोजन होना है. जिसका शेड्यूल सामने आ गया है. 16वें संस्करण की शुरूआत 31 अगस्त से होने जा रही है. जबकि फाइनल मुकाबला 13 सिंतबर को खेला जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि 13 में से 4 मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा और बाकी के शेष मैच 'हाइब्रिड मॉडल' यानी श्रीलंका में खेले जाएंगे.

वहीं, एशिया कप का शेड्यूल सामना बार प्लेइग-11 को लेकर माथा-पच्ची तेज हो गई कि टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय दल में किन प्लेयर्स को चुना जा सकता है तो चलिए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं संभावित टीम के बारे में…

 Team India पाकिस्तान के खिलाफ रचेगी चक्रव्यूह

publive-image

एशिया कप 2023 (Asia Cup) में पाकिस्तान और भारत के बीच एक बार कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. फैंस बड़ी बेसब्री से इस महामुकाबले का इंतजार रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) भी अपनी तैयारियों में जुट गई है. लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा के सामने कुछ चुनौतिया जरूर होगी.

जिससे निपटने के लिए कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ चक्रव्यूह रच सकते हैं. क्योंकि पिछले साल पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर काफी हावी पड़े थे. जिसकी वजह से भारत को ग्रुप स्टेज के बाद बाहर होना पड़ गया था.

लेकिन इन बार भारतीय खिलाड़ी किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहेंगे. भारत की टीम इस समय काफी मजबूत नजर आ रही है, गिल और कहोली अच्छी फॉर्म में है, जबकि रोहित शर्मा को पाकिस्तान की बॉलिंग अटैक खिलाफ संभल कर खेलना होगा.

इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

IND vs PAK 2022 IND vs PAK 2022

पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी काफी खतरनाक है, इस बात में कोई दोराय नहीं है क्योंकि उनके पास हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी जैसे घातक गेंदबाज है, जो जबरदस्त गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इन गेंदबाजों ने हमेशा ही टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. उससे निपटने के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी.

उनके अलावा केएल राहुुल की वापसी संशय बरकरार है. अगर इंजरी के चलते उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिलती है तो ईशान किशन को चुना जा सकता है. जबकि श्रेयस अय्यर भी चोटिल चल रहे हैं अगर उनकी वापसी नहीं होती है तो आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जा सकता है. जबकि सिराज-शमी टीम के प्रमुख गेंदबाज होंगे. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रवाभित किया है.

पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी Team India की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़े: अंबती रायडू ने अचानक लिया संन्यास से यू-टर्न, फिर से चेन्नई की सुपर किंग्स के लिए करेंगे चौके-छक्कों की बरसात

team india Rohit Sharma babar azam asia cup 2023 IND vs PAK 2023