विराट करेंगे ओपन! तो 3 स्पिनर खेलेंगे एक साथ, आयरलैंड के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की होगी ऐसी प्लेइंग इलेवन! इन तीन फिरकी गेंदबाज़ों के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा

IND vs IRE: भारतीय टीम विश्व कप 2024 में भाग लेन के लिए तैयार है. टी-20 विश्व कप का आगाज वैसे तो 2 जून से ही हो चुका है, लेकिन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. रोहित एंड कंपनी अपने पहले मुकाबले को जीत कर टूर्नामेंट में लय प्राप्त करना चाहेगी. मुकाबला नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपने इन 11 धुरंधरों को लेकर मैदान में उतर सकते हैं.

IND vs IRE: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा अपने साथ विराट कोहली को बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतार सकते हैं. दरअसल अभ्यास मैच में रोहित ने यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं दिया था.
  • ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित अपने साथ विराट कोहली को ज़िम्मेदारी देंगे. विराट ने आईपीएल 2024 में बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया था.
  • कोच राहुल ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट का नाम सलामी बल्लेबाज़ के रूप में लिया था. ऐसे में रोहित और विराट की जोड़ी नज़र आ सकती है.

IND vs IRE: मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाज़ो को मौका!

  • नंबर 3 सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा. सूर्या, विश्व कप में भारत के लिए सबसे अहम बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में 11 मैच में 345 रनों को अपने नाम किया है.
  • वहीं नंबर 4 पर विकेटकीपर बल्लबाज़ ऋषभ पंत को मौका मिलने की उम्मीद है. पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में 32 गेंद में 53 रन बनाकर अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है.
  • वहीं लोअर मध्यक्रम में शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा मोर्चा संभाल सकते हैं. अभ्यास मैच में पंड्या ने शानदार इंटेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए23 गेंद में 40 रन ठोके थे.
  • उन्होंने तीन हैट्रिक छक्के जड़ कर इस बात का संकेत दिया था कि वो लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हैं.

गेंदबाज़ी विभाग में जलवा

  • मुकाबला नासाउ क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है. यहां कि पिच काफी धीमी हैं, ऐसे में रोहित शर्मा अपने तीन फिरकी गेंदबाज़ों को लेकर मैदान में उतर सकते हैं.
  • रोहित फिरकी गेंदबाज़ के रूप में युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव के अलावा रवींद्र जडेजा को मौका दे सकते हैं. कुलदीप और चहल ने आईपीएल 2024 में भी अच्छी गेंदबाजी की थी.
  • चहल ने 15 मैच में 18 विकेट, जबकि कुलदीप ने 11 मैच में 16 विकेच झटके थे. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह शामिल होंगे. अर्शदीप सिंह ने पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके थे.

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: “पिछले 10 सालों में मेरे साथ…” T20 विश्व कप 2024 के दौरान संजू सैमसन का छलका दर्द, टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात

team india IND vs IRE T20 World Cup 2024