ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, पंत-बुमराह-सुंदर बाहर, तो जुरेल-अर्शदीप-कुलदीप को पहली बार मौका

Published - 26 Jul 2025, 01:15 PM | Updated - 26 Jul 2025, 01:41 PM

Team India 50

Team India: मैनचेस्टर में इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. लॉर्ड्स के बाद यहां पर भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शर्मानक रहा है. गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ही विभागों में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई.

यदि टीम इंडिया यह भिड़ंत जीतने में असफल रहती है तो वो सीरीज में 3-1 से पिछड़ जाएगी, जिससे उसका एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अपने नाम करने का सपना टूट जाएगा. इस बीच पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर को आगामी मैच से बाहर किया जा सकता है.

ओवल टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग-XI आई सामने

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. 31 जुलाई से चार अगस्त तक दोनों टीमें पांचवें और आखरी मैच के लिए आमने-सामने होगी, जिसका गवाह लंदन का द ओवल क्रिकेट ग्राउंड बनेगा. यह मुकाबला शुभमन गिल एन्ड कम्पनी के लिए कई मायनो से होगा.

यदि मेहमान टीम मैनचेस्टर टेस्ट हार जाती है तो पांचवां मुकाबला उसके लिए सम्मान की लड़ाई बन जाएगा. वहीं, अगर भारत चौथा मैच जीत जाता है तो सीरीज जीतने के लिए आखिरी मैच उसके लिए काफी अहम होगा. हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Team India में इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ भी सही नहीं गुजरा है. खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से लेकर फिटनेस तक, टीम प्रबंधन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है. मैच के पहले दिन स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के दाएं पैर पर चोट आ गई थी, जिसके चलते वह काफी तकलीफ में नजर आए.

हालांकि, इसके बावजूद वह बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो डॉक्टर ने उन्हें लगभग छह हफ्तों का आराम बोला है. ऐसे में उनका पांचवें मैच का हिस्सा बन पाना काफी मुश्किल लग रहा है. उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को टीम में मौका दिया जा सकता है.

ऋषभ पंत-जसप्रीत बुमराह समेत वॉशिंगटन सुंदर का Team India से कट सकता है पत्ता

टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ओवल टेस्ट में रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी अनुपस्थिति में युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. लॉर्ड्स टेस्ट के बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजर्ड हो जाने की वजह से उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया था. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह पांचवें टेस्ट तक फिट हो जाएंगे. ऐ

से में अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले तीन मैच में अपनी फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. इसलिए अब भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें ड्राप कर कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. बता दें कि ध्रुव जुरेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को शुरुआती चार मैच में बेंच पर बैठना पड़ा था.

  • ऋषभ पंत की चोट और बाहर होने की संभावना – मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पंत के दाएं पैर में चोट लगने के बाद डॉक्टर ने उन्हें करीब 6 हफ्तों के आराम की सलाह दी है। उनकी जगह विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है।
  • जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम – वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को ओवल टेस्ट से रेस्ट दिया जा सकता है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की पूरी संभावना है।
  • वॉशिंगटन सुंदर पर गिर सकती है गाज – लगातार तीन टेस्ट में नाकाम रहने के बाद सुंदर को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है।
  • ध्रुव जुरेल-अर्शदीप-कुलदीप को मिल सकती है पहली बार सीरीज में जगह – अब तक बेंच पर बैठे तीनों खिलाड़ी (जुरेल, अर्शदीप, कुलदीप) पांचवें और अंतिम टेस्ट में एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं।

ओवल टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), धुव्र जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज


यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट से जसप्रीत बुमराह बाहर, अब कप्तान गिल अपने बचपन के यार को देंगे टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका

Tagged:

team india jasprit bumrah Arshdeep Singh rishabh pant Ind vs Eng kuldeep yadav Dhruv Jurel Washington Sundar England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर