मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, रेड्डी-करुण-आकाशदीप ड्रॉप, तो जुरेल-कम्बोज-कुलदीप का डेब्यू
Published - 21 Jul 2025, 11:58 AM | Updated - 21 Jul 2025, 01:36 PM

Table of Contents
23 जुलाई से भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच (England vs India) खेलना है, जिसका गवाह मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड बनने वाला है। लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए यह करो या मरो का मुकाबला बन गया है। यदि मेजबान टीम यह मैच अपने नाम कर लेती है तो वो 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगी, जिससे भारत के लिए श्रृंखला अपने नाम करना नामुमकिन हो जाएगा।
ऐसे में इस भिड़ंत के लिए भारतीय मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकती है। जहां नीतीश कुमार रेड्डी, करुण नायर और आकाश दीप को ड्रॉप किया जा सकता है, तो वहीं ध्रुव जुरेल, अंशुल कंबोज और कुलदीप यादव को मैनचेस्टर के मैदान पर डेब्यू का मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग-XI
सलामी जोड़ी: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल
युवा और प्रतिभाशाली यशस्वी जयसवाल पर एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का दारोमदार होगा। 2023 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर में अपनी आक्रामक शैली से प्रभावित किया है। उनका साथ देने के लिए मैदान पर अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल का आना तय हैं।
इस श्रृंखला में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। पिछले मैच में शतकीय पारी खेल उन्होंने टीम (Team India) के बल्लेबाजी क्रम को मजबूत प्रदान करने की कोशिश की थी। इन दोनों की जोड़ी टीम को दमदार शुरुआत दिला सकती है।
बल्लेबाज: शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
पहली बार टेस्ट में कप्तानी कर रहे शुभमन गिल पर दोहरी जिम्मेदारी होगी। बतौर कप्तान उन्हें टीम (Team India) का नेतृत्व करना और रणनीतिक फैसले लेने होंगे, वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाज के रूप में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जाएगी। भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह विकेटकीपिंग के लिए नहीं आ सके। इसके चलते अब उनको लेकर मैनचेस्टर टेस्ट में संशय बना हुआ है।
रिपोर्ट्स की माने तो आगामी मुकाबले में उन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में जगह दी सकती है। वह चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल का चयन हो सकता है। उन्हें करुण नायर की जगह मौका मिल सकता है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले तीन मैच में अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया है।
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी
युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की चोट के बाद शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। उनकी निचले क्रम की बल्लेबाजी टीम (Team India) को अतिरिक्त गहराई प्रदान करती है, जबकि अपनी मध्यम तेज गति की गेंदबाजी से स्विंग और सीम हासिल कर वह इंग्लिश खिलाड़ियों पर कहर बरपाना चाहेंगे।
स्पिन-ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन प्रदान करते नजर आ सकते हैं। वह निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन बनाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही उनकी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। रवींद्र जडेजा टीम के तीसरे
गेंदबाज: अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज के हाथों में तेज गेंदबाजी की कमान होगी। वह अपनी कातिलाना गेंदबाजी से इंग्लिश खिलाड़ियों की लगातार विकेट लेने की कोशिश करेंगे। हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का चौंकाने वाला, लेकिन रोमांचक मौका मिला है। आकाश दीप के इंजर्ड होने के बाद उन्हें टीम (Team India) में शामिल किया गया है।
वह जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के गेंदबाजी क्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव मैनचेस्टर के मैदान पर अपना पहला मैच खेल सकते हैं। वह अपनी गुगली और विविधतापूर्ण गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी, अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
Tagged:
team india Ind vs Eng kuldeep yadav Dhruv Jurel karun nair Aakash deep Nitish Kumar Reddy Anshul Kamboj England vs Indiaऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर