बुमराह-करुण बाहर, 27 शतक जड़ने वाली की एंट्री, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय प्लेइंग-XI आई सामने

Published - 18 Jul 2025, 01:02 PM

England Vs India 19

टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के चौथे टेस्ट मुकाबले (England vs India) की तैयारी में जुट चुकी है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाला यह मैच न सिर्फ सीरीज में वापसी का मौका होगा, बल्कि कई खिलाड़ियों के लिए यह खुद को साबित करने का आखिरी अवसर भी हो सकता है। इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और भारत को अगर यह सीरीज जीतनी है तो चौथे टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय खेमे में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस भिड़ंत में जसप्रीत बुमराह और करुण नायर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इनकी गैरमौजूदगी में टीम प्रबंधन ने कुछ नए चेहरों और अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकता है। आइए जानते हैं मैनचेस्टर टेस्ट (England vs India) के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग-XI कैसी हो सकती है…

England vs India: मेनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI

सलामी जोड़ी: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल

मेनचेस्टर टेस्ट मैच (England vs India) के लिए टीम इंडिया की ओर से पारी का आगाज करने के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल आ सकते हैं। इस जोड़ी के कंधो पर टीम को दमदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। यशस्वी जायसवाल ने 3 मैचों में 6 पारियों में 38.83 की औसत से 233 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है। वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी के आक्रमण का मुंह तोड़ जवाब देने की फिराक में होंगे।

अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में प्रभावशाली नजर आए हैं। उनके बल्ले से 6 पारियों में 62.50 की प्रभावशाली औसत से 375 रन निकले हैं। पिछले मैच में भी वह शतक जड़ने में सफल रहे थे। उनके पास इंग्लिश पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव है और वह परिस्थितियों के अनुसार अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करने की क्षमता रखते हैं।

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज: अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत

करुण नायर को लगातार मौके दिए जाने के बावजूद नाकामी हाथ लगी, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट (England vs India) से बाहर कर सकता है। उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को दी जा सकती है। 27 शतक जड़ चुके इस खिलाड़ी ने अपने घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित करने का मौका मिल सकता है। वहीं, अगर करुण नायर की बात की जाए तो उन्होंने छह पारियों में महज 131 रन जड़े हैं।

कप्तान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। 6 पारियों में शानदार 101.16 की औसत से 607 रन बनाकर उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है। हालांकि, पिछले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था, जिसके बाद वह मैनचेस्टर (England vs India) में दमदार पारी खेलकर शानदार वापसी करना चाहेंगे।

टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना लगभग तय है। उन्होंने 3 मैचों में 6 पारियों में 70.83 की प्रभावशाली औसत से 425 रन बनाए हैं। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मैच जिताने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।

मालूम हो कि पिछले मैच के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह विकेटकीपिंग के लिए नहीं आए और विकेट के पीछे की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने संभाली। लेकिन अब अपडेट है कि वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और अगले मैच में बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

ऑलराउंडर विकल्प: रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी

चौथे टेस्ट (England vs India) में रवींद्र जडेजा भारत के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर होंगे। उनकी स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम में तेजी से रन जोड़ने की क्षमता किसी भी टीम के लिए खतरनाक हो सकती है। 3 मैचों में 327 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट झटक पाए हैं। वॉशिंगटन सुंदर की मौजूदगी टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं। वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के अलावा सातवें-आठवें नंबर पर प्रभावशाली गेंदबाजी करने में काबिल है।

युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने लॉर्ड्स टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से कुछ दम दिखाया था, जिससे उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में एक और मौका मिल सकता है। उन्होंने 2 मैचों में 4 पारियों में 11.25 की औसत से 45 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 2 मैचों में 28 ओवर में 37.00 की औसत से 2 विकेट लिए हैं।

गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

चौथे टेस्ट मैच (England vs India) में टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैनेजमेंट वर्कलोड के तहत रेस्ट दिया जा सकता है। इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में भी उन्हें आराम दिया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्ण की टीम में वापसी हो सकती है। शुरुआती दो मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद वह अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाना चाहेंगे।

मेनचेस्टर टेस्ट (England vs India) में भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज के हाथों में होगी। उनके अलावा युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी इस अहम मुकाबले में मौका मिल सकता है। उन्होंने 2 मैचों में 72.1 ओवर में 28.09 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। वह मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मिलकर एक मजबूत तेज़ गेंदबाजी तिकड़ी बनाएंगे, जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए तैयार होगी।

England vs India: मेनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्ण, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से करूण नायर बाहर, कोच गंभीर अपने खास शिष्य को देंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका

Tagged:

team india jasprit bumrah Ind vs Eng karun nair England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर