एकसाथ खेलेंगे 3 ऑल राउंडर, तो इस सीनियर का होगा पत्ता साफ, दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN: एकसाथ खेलेंगे 3 ऑल राउंडर, तो इस सीनियर का होगा पत्ता साफ, दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग-XI

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से खेला जाएगा। कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बनेगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा करने पर हैं।

पहले मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया था। ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि कानपुर टेस्ट मैच (IND vs BAN) में भारत की अंतिम एकादश क्या हो सकती है?

IND vs BAN: ऐसी नजर आ सकती है भारत की सलामी जोड़ी

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आ सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में भारत की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 118 गेंदों में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

लेकिन इस दौरान उन्हें रोहित शर्मा का साथ नहीं मिला। वह छह रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरी पारी (IND vs BAN) में ये दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा से दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी साझेदारी की उम्मीद होगी।

मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया (IND vs BAN) के मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल का नजर आना तय है। तीसरे नंबर में बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल उतर सकते हैं। चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने 119 रन की नाबाद पारी खेली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली के आने की उम्मीद है।

इस मैच में उन पर सबकी खास नजर रहेगी। पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। इस साल वह एक ही शतक जमा पाए हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को भेजा जा सकता है। पिछले मैच में उनके बल्ले से 128 गेंदों में 109 रन निकले थे। केएल राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

गेंदबाजी विभाग में ये खिलाड़ी होंगे शामिल

दूसरे टेस्ट मैच (IND vs BAN) में भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग में बदलाव हो सकते हैं। दरअसल, यह मैच कानपुर में खेला जाएगा, जहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है। ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट तीन स्पिनर्स और दो पेसर के साथ मैच में उतरना चाहेगी। कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज को बाहर कर अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं।

उन्होंने पिछले मैच सिर्फ दो ही विकेट झटकी थी। अक्षर पटेल के अलावा स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के कंधों पर होगी। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को मिला नया कप्तान, शिखर धवन को करेगा रिप्लेस, जिता चुका है IPL खिताब 

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद छलका शिखर धवन का दर्दकानपुर टेस्ट प्रैक्टिस में लेट पहुंचे ऋषभ पंत, तो गंभीर ने सुनाई कड़ी सजा!। IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को रौंदकर इतिहास लिखेगा भारत

Rohit Sharma indian cricket team kl rahul IND vs BAN IND vs BAN 2024