IND vs AUS: रोहित-विराट-अय्यर-हर्षित IN, तो कुलदीप-जायसवाल-जुरेल OUT... पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI फिक्स

Published - 16 Oct 2025, 10:13 AM | Updated - 16 Oct 2025, 10:16 AM

Ind vs Aus

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। 15 अक्टूबर को दो बैच में भारतीय खिलाड़ियों ने नई दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी, जिसमें कप्तान शुभमन गिल, पूर्व कप्तान विराट और रोहित शर्मा, उप कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर समेत कुछ खिलाड़ी रात 9 बजे की फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के लिए रवाना हुए। बता दें कि, पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन अभी से फिक्स हो चुकी है। जहां रोहित-विराट-अय्यर-हर्षित की एंट्री हुई तो कुलदीप-जायसवाल-जुरेल को टीम से आउट कर दिया गया है।

IND vs AUS: रोहित-विराट-अय्यर-हर्षित IN

25 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पहली बार वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है तो रोहित शर्मा को एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि पहले टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।

नंबर तीन पर विराट कोहली और नंबर चार पर उप कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। पर्थ वनडे में कप्तान गिल और हेड कोच गौतम गंभीर अपने पसंदीदा खिलाड़ी हर्षित राणा को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।

कुलदीप-जायसवाल-जुरेल OUT

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह टीम प्रबंधन रहस्यमयी फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है तो दूसरे स्पिनर की भूमिका में अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं।

वहीं, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को मौका मिलना भी बेहद मुश्किल लग रहा है, क्योंकि जहां जायसवाल की जगह रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे तो जुरेल की जगह केएल राहुल दस्तानों के साथ विकेटकीपिंग के किरदार में दिखेंगे। बता दें कि, जायसवाल ने भारत के लिए अभी तक एकमात्र वनडे मैच खेला है तो जुरेल भी अपना पदार्पण का इंतजार कर रहे हैं।

कोच गंभीर ने तय कर ली पर्थ ODI के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, रोहित-कोहली के साथ, इस खिलाड़ी का डेब्यू तय

19 अक्टूबर से शुरू होगी श्रृंखला

भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा। श्रृंखला का पहला मुकाबला मेजबान और मेहमानों के बीच पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि, यह वहीं मैदान है जहां पर भारतीय टीम ने बुमराह की कप्तानी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में 295 रन की भारी भरकम जीत हासिल की थी। अब गिल अपनी कप्तानी में उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। वहीं, सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर और तीसरा मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

कप्तान गिल ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में केवल एक मैच खेला है, जिसमें वह सिर्फ 33 रन बनाने में सफल रहे थे। ऐसे में न सिर्फ कप्तान गिल अपने आंकड़ों में बदलाव करना चाहेंगे, बल्कि भारतीय टीम को कंगारुओं को हराकर सीरीज भी जिताना चाहेंगे।

आकाश चोपड़ा द्वारा पर्थ वनडे के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग-XI

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

रेड्डी-जुरेल का डेब्यू, हर्षित को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई फाइनल

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma ind vs aus
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पहले वनडे में कप्तान शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

25 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पहली बार वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है।

कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, और ध्रुव जुरेल को पहले वनडे से बाहर किया जा सकता है।