रिंकू और चहल को मौका, तो शिवम दुबे समेत यह 2 खिलाड़ी हुए बाहर, अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ प्लेइंग-XI का ऐलान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs AFG: रिंकू और चहल को मौका, तो शिवम दुबे समेत यह 2 खिलाड़ी हुए बाहर, अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ प्लेइंग-XI का ऐलान

IND vs AFG: भारतीय टीम ने विश्व कप 2024 के लीग स्टेज मुकाबले में लगातार 3 जीत हासिल कर अपनी जगह को सुपर 8 के लिए सुनिश्चित किया. टीम इंडिया लीग का आखिरी मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा शहर में खेलेगी. इसके बाद सुपर 8 के लिए मेन इन ब्लू वेस्टइंडीज़ की यात्रा करेगी.

पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेला जाएगा. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे. माना जा रहा है कि रिंकू सिंह के अलावा युज़वेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा, जबकि शिवम दुबे सहित तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

IND vs AFG: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली ही पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि अब तक खेले गए तीन मुकाबले में विराट के बल्ले से एक भी बड़ी पारियां नहीं निकली हैं.
  • उन्होंने अब तक केवल 5 रन ही बनाया है. लेकिन वेस्टइंडीज़ की धर्ती पर कोहली के बल्ले से रन निकलेन की उम्मीद ज्यादा है. वहीं रोहित ने तीन मुकाबले में अब तक 68 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.

मध्यक्रम में हो सकता है बदलाव

  • नंबर 3 पर ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा, जो अब तक इस प्रतियोगिता में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. पंत ने अब तक 3 मैच में 96 रन बनाए हैं.
  • इसके अलावा नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को मोर्चा दिया जा सकता है. वहीं शिवम दुबे का पत्ता कट सकता है. उनकी जगह पर संजू सैमसम को मौका मिलने की उम्मीद है.
  • इसके अलावा रवींद्र जडेजा की जगह रिंकू सिंह को मौका मिलने की संभावना है. जडेजा अब तक 3 मैच में 0 विकेट ले पाए हैं. जबकि बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने 3 मैच की 2 पारी में 0 रन बनाए हैं.वहीं हार्दिक पंड्या को भी फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका दी जाएगी.

IND vs AFG: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम शामिल

फिरकी गेंदबाज़ के रूप में अक्षर पटेल का पत्ता साफ हो सकता है, युज़वेंद्र चहल को मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में कोई भी छेड़-छाड़ नहीं होगा. मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह अंतिम एकादश का मुख्य हिस्सा होंगे.

अर्शदीप सिंह शानदार लय में हैं. वे अब तक 3 मैच में 7 विकेट झटक चुके हैं. इसके अलावा बुमराह भी अपनी स्टीक गेंदबाज़ी से अब तक 3 मैच में 5 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बना चुके हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान) विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

येे भी पढ़ें: कुलदीप-संजू को मिला मौका तो यह 2 फ्लॉप खिलाड़ी हुए बाहर, कनाडा के खिलाफ मैच के लिए रोहित शर्मा ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान

team india Rohit Sharma Yuzvendra Chahal IND vs AFG Rinku Singh T20 World Cup 2024