मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, बुमराह-करुण-सुंदर बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू
Published - 13 Jul 2025, 10:39 AM | Updated - 13 Jul 2025, 10:43 AM

Table of Contents
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज (England vs India) अब अपने चौथे पड़ाव पर पहुंचने वाला है। दोनों टीमों के बीच जारी श्रृंखला का अगला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा. शुरुआती तीन मैचों के बाद टीम इंडिया (Team India) कुछ बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
इन बदलावों के बीच दो स्टार खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू और काबिलियत साबित करने का मौका मिल सकता है। इससे टीम (Team India) को नई ऊर्जा और विकल्प मिलेंगे। इसके साथ ही एक खिलाड़ी की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हो सकती है। तो आइए 23 जुलाई से एमिरेट्स ओल्ड टारफोर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं...
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI
सलामी जोड़ी: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल
यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है और कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. उनकी निरंतरता टीम (Team India) के लिए बेहद अहम रही है. पहले मैच में शतक जड़ने के बाद एजबेस्टन टेस्ट में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में वह बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल सके।
दूसरी ओर, केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर दमदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे है. उन्होंने कुछ मौकों पर टीम (Team India) को मजबूत शुरुआत दी है, लीड्स के बाद लॉर्ड्स में उनके बल्ले से शतक निकला। मैनचेस्टर में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन करने की फिराक में होंगे। इन दोनों पर टीम को ठोस शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी।
बल्लेबाज और ऑलराउंडर: शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, साईं सुदर्शन और रवींद्र जडेजा
मेनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में करुण नायर का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। लंबे समय के बाद टीम (Team India) में वापसी करने वाला ये खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उनका तीसरे टेस्ट से पत्ता कट सकता है।
उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम (Team India) में मौका दिए जाने की संभावना है। उन्होंने बंगाल के लिए 103 मैच में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। अब अगर अभिमन्यु ईश्वरण को मौका मिलता है तो वह अपने डेब्यू मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
चौथे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल आ सकते हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। पहले मैच में 147 रन बनाने के बाद वह एजबेस्टन की दोनों पारियों में सेंचुरी पूरी करने में सफल रहे। उन्होंने 269 रन और 161 रन की दमदार पारी खेली। मेनचेस्टर में भी वह अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत को बल्लेबाज के लिए भेजा जा सकता है। 27 वर्षीय खिलाड़ी का बल्ला भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जमकर गरजा है। पांच पारियों में वह 83.20 की औसत से 416 रन बना चुके हैं। शुभमन गिल के बाद वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
छठे नंबर पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। लीड्स के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्होंने सीरीज में शानदार वापसी कर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 72 रन की पारी खेल भारत के स्कोरबोर्ड को 387 तक पहुंचाने में मदद की थी। नितीश कुमार रेड्डी टीम (Team India) के एक और ऑलराउंडर होंगे, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह को मैनेजमेंट इस टेस्ट में आराम देने का फैसला ले सकती है। उनकी फिटनेस को मद्देनजर रखते हुए टीम प्रबंधन उन पर अतिरक्त दबाव नहीं डालना चाहता है। श्रृंखला की शुरुआत से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह पांच में से केवल तीन मैच ही खेल पाएंगे। इस बात की पुष्टि खुद तेज गेंदबाज ने भी की थी।
जसप्रीत बुमराह की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। पंजाब की ओर से 21 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए उन्होंने 66 विकेट झटकी है। उनका स्विंग और लेंथ कंट्रोल उन्हें प्रभावी बनाता है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।
कुलदीप यादव को वॉशिंगटन सुंदर की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम (Team India) में शामिल किया जा सकता है। वाशिंगटन सुंदर एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में उन्होंने सभी को निराश किया।
बात की जाए कुलदीप यादव की तो अक्टूबर 2024 के बाद से ही उन्हें टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है। उनकी कलाई की स्पिन और विकेट लेने की प्रवृत्ति इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है। इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप को अंतिम एकादश में बरकरार रखा गया है। दो मैच की तीन पारियों में 4.34 की इकॉनमी से 10 विकेट झटक उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी का प्रमाण दिया है। वह मोहम्मद सिराज अर्शदीप सिंह की मदद कर सकते हैं।
Team India की संभावित प्लेइंग-XI
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, अब कप्तान गिल अपने खास यार को देंगे डेब्यू का मौका
Tagged:
team india jasprit bumrah Arshdeep Singh Ind vs Eng Abhimanyu Easwaran kuldeep yadav karun nair Washington Sundar England vs Indiaऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर