IND vs PAK: रोहित शर्मा के मास्टरप्लान में शामिल हो सकते हैं यह 11 खिलाड़ी, जो पाकिस्तान से पिछली हार का लेंगे बदला

Published - 09 Aug 2022, 09:44 AM

India Predicted Playing XI Against Pakistan in asia cup 2022

Team India: एशिया कप 2022 का आगाज़ अब बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. जिसके लिए दर्शक काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. 27 अगस्त 2022 से इस रोमांचक टूर्नामेंट का आगाज़ यूएई में होने वाला है. जिसमें एक बार फिर एशिया की सबसे बेहतरीन टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.

हालांकि जिस महामुकाबले का सबको बेसब्री से इंतज़ार है, वो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला है. जिसका आयोजन 28 अगस्त को दुबई में किया जाएगा. ऐसे में इस राइवलरी को देखने के लिए एक बार फिर दर्शक काफी ज़्यादा एक्ससाइटेड हैं. तो आइये जानते हैं इस रोचक मैच के लिए मेन इन ब्लू यानी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा किस संभावित प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं.

Team India Predicted Playing 11 vs PAK

रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी निभा सकता है सलामी बल्लेबाज की भूमिका

Rohit Sharma-KL Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) एशिया कप 2022 का अपना पहला मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. जिसमें टीम इंडिया किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहेगी और अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 को मैदान पर उतारना चाहेगी. ऐसे में पाक के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं. रोहित शर्मा एशिया कप से पहले ही फॉर्म में आ चुके हैं.

उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. ऐसे में एशिया कप में उनका ओपनिंग करना तय है. वहीं दूसरी ओर केएल राहुल भी अपनी इंजरी से रिकवर कर चुके हैं उन्हें इस टूर्नामेंट में बैक भी किया गया है. इसलिए हीटमैन के साथ केएल का ओपनिंग करना तय है. रोहित और राहुल की जोड़ी पर टीम की खास जिम्मेदारी होगी. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने आक्रामक तरीके से खेलने के लिए जाने जाते हैं. दोनों को पॉवरप्ले का इस्तेमाल करना भी बखूबी आता है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा बेहतरीन ओपनर राहुल के साथ ही उतरना चाहेंगे.

मध्यक्रम में ये खिलाड़ी पाकिस्तान पर पड़ सकते हैं भारी

suryakumar yadav-rishabh pant

भारत (Team India) का मध्यक्रम ही इस वक्त टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम के लिए मध्य में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत खास भूमिका निभा सकते हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए टीम में तवज्जो दिया गया है. ऐसे में इन पर रन बनाने की अहम भूमिका होगी. सूर्या और पंत अपनी शानदार फॉर्म में हैं.

जबकि कोहली पर प्रदर्शन का दबाव होने वाला है. क्योंकि लंबे रेस्ट के बाद वो इस बड़े मैच के जरिए प्लेइंग इलेवन और टीम में वापसी करेंगे. हालांकि इन तीनों ही खिलाड़ियों में बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है. जो कभी भी किसी भी परिस्थिति में मैच विनिंग की भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए ये तीनों ही खिलाड़ी एक बड़ी चुनौती बनने वाले हैं.

गेंदबाज़ी यूनिट

Bhuvneshwar kumar-arshdeep singh

टीम के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के चलते आगामी एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में एशिया कप में इस बार भारत (Team India) की तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में होगी. बात करें प्लेइंग इलेवन की तो भुवी के साथ अर्शदीप सिंह और आवेश खान पर खास तेज गेंदबाजी की खास जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा हार्दिक पंड्या की सटीक गेंदबाज़ी इस बॉलिंग यूनिट में अहम भूमिका निभाने वाली है. तेज़ गेंदबाज़ी की यह तिकड़ी किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस करने की काबिलियत रखते हैं.

वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की ज़िम्मेदारी युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा के कंधों पर होगी. यूजी पिछले साल यूएई में हुए T20 वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं थे. हालांकि इसके बाद चहल ने चयनकर्ताओं को मुँहतोड़ जवाब दिया और आईपीएल में अपनी ज़बरदस्त गेंदबाज़ी से सबका दिल जीत लिया. चहल आईपीएल 2022 में पर्पल कैप विनर भी थे. ऐसे में एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में उनका खेलना लगभग तय है. वहीं जडेजा भी मध्यक्रम ओवर्स में कंजूसी से गेंदबाज़ी करते हुए एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

हार्दिक के साथ ये बल्लेबाज निभा सकता है फिनिशर की भूमिका

hardik pandya-dineshi karthik

आईपीएल 2022 से ही गुजरात टाइटंस के कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पंड्या ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. खासकर उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वह एक बार फिर आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले में टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते हैं.

वहीं फिनिशिंग में उनका साथ दिनेश कार्तिक निभाते हुए नज़र आ सकते हैं. आईपीएल 2022 डीके का अब तक का सबसे ज़बरदस्त आईपीएल रहा. इस साल आईपीएल में उन्होंने अंत में आकर कम गेंदों में तेज़ गति से रन बनाए और सबका दिल जीत लिया. इतना ही नहीं बल्कि उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते ही उनकी टीम इंडिया में वापसी भी हुई.

नीली जर्सी में भी कार्तिक का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में कार्तिक और पंड्या फिनिशर के रूप में काफी खतरानक साबित हो सकते हैं.

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India की संभावित प्लेइंग 11

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.

Tagged:

Asia Cup 2022 ind vs pak 2022