Team India: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 7 जनवरी शनिवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. राजकोट में एक हाई वोल्टेज मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है.
श्रीलंका ने पुणे में खेले गए दूसरे T20I में टीम इंडिया को 16 रनों से मात देकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली थी. ऐसे में अब जो अगला मुकाबला जीतेगा सीरीज़ उसके नाम हो जाएगी. दोनों ही टीमों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में भारत (Team India) किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है.
ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे पारी का आगाज़
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए वनडे और टेस्ट में अपनी छाप छोड़ने वाले स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में भारत के लिए अपना T20 में भी डेब्यू किया था. लेकिन वह दोनों मुकाबलों में खुद को साबित नहीं कर पाए. जहां पहले मैच में उन्होंने 7 रन बनाए थे तो वही दूसरे मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे.वहीं सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में राहुल द्रविड़ और हार्दिक पंड्या उन्हें टीम से ड्रॉप कर सकते हैं. शुभमन की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकते हैं. ऐसे में अब तीसरे T20I में ईशान किशन के साथ ऋतुराज ओपनिंग कर सकते हैं.
मध्य ऑर्डर में अहम भूमिका निभाएंगे यह खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए तीसरे T20I में सूर्यकुमार कुमार, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या मध्य क्रम में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. सूर्य ने दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक भी ठोका था. वहीं हार्दिक और दीपक ने पहले T20I में टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान दिया था. वहीं अगर राहुल त्रिपाठी का बल्ला भी तीसरे T20I में चला तो टीम इंडिया श्रीलंका के सामने विशाल स्कोर खड़ा कर सकती है.
अक्षर पटेल और शिवम मावी अपनाएंगे फिनिशर का रोल
आपको बता दें कि दूसरे T20I में भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मुश्किल परिस्थिति में आकर एक ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था. जोकि T20I में उनका पहला अर्धशतक था. उन्होंने महज़ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. अक्षर ने 31 गेंदों का सामना कर 209.68 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 65 रनों की आतिशी पारी खेली थी. जिसमें 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. वहीं पटेल ने पहले मैच में भी तेज़ गति से 31 रन बनाए थे.
इसके अलावा शिवम मावी ने दूसरे मैच में अंत में आकर 15 गेंदों में 2 चौकों और छक्कों की मदद से 26 रन बनाए थे. ऐसे में निर्णायक मुकाबले में यह दोनों खिलाड़ी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
इन खिलाड़ियों के हाथ में होगी गेंदबाज़ी की कमान
टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक तीसरे T20I में भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट को लीड करते हुए नज़र आएंगे. जबकि हर्षल पटेल और शिवम मावी उन्हें सपोर्ट करेंगे. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या भी कुछ ओवर डाल सकते हैं.
इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट की ज़िम्मेदारी युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के कन्धों पर होगी. इतना ही नहीं बल्कि दीपक हुड्डा भी गेंदबाज़ी कर सकते हैं.
तीसरे T20I के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11:
ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की टीम ने निकाल दी सचिन के लाल की हेकड़ी, एक विकेट को तरसे अर्जुन तेंदुलकर