फाइनल जीतने के लिए रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान! अचानक इन 3 स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI से किया बाहर

Published - 17 Nov 2023, 10:54 AM

World Cup 2023 फाइनल जीतने के लिए रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान! अचानक इन 3 स्टार खिलाड़ियों को प्लेइं...

IND vs AUS: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा . यह हाई वोल्टेज फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास 12 साल का सूखा खत्म कर चमचमाती ट्रॉफी उठाने का मौका होगा.

ऐसे में टीम इंडिया इस खिताब को जीतने के लिए कोई गलती नहीं करेगी. वह इस मैच को किसी भी कीमत पर जीतकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेंगी. ऐसे में आइये जानते है इस आखिरी जंग में रोहित शर्मा के वो 11 सिपाही कौन होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में खेलते नजर आएंगे?

World Cup 2023 फाइनल में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम

IND vs AUS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच खेले जाने वाले विश्व कप(World Cup 2023) फाइनल मैच में टीम इंडिया के ओपनिंग क्रम की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कंधो पर होगी. मालूम हो कि इन दोनों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को शानदार शुरुआत दी है.

तीसरे नंबर पर स्टार विराट कोहली का आना भी तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह बेहद शानदार फॉर्म में हैं. वह इस टूर्नामेंट में खूब रन बना रहे हैं. इसके बाद मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का आना तय है. दोनों के आने से मध्यक्रम को मजबूती मिलती है.

ये तीन खिलाड़ी रहेंगे टीम से बाहर

इसके बाद नंबर 6 पर फिनिशर की भूमिका में सूर्यकुमार यादव आएंगे. हालांकि, इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. लेकिन फाइनल को देखते हुए टीम में बदलाव करना मुश्किल है. सिर्फ सूर्या ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों की भी जगह बदलना मुश्किल है. यानी टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रित बुमराह के साथ ही कायम रहेंगे. यानी हमेशा की तरह ईशान किशन, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर बाहर बैठे नजर आएंगे.

टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन अजय

गौरतलब है कि जब हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे तो सभी को डर था कि भारत का विनिंग कॉम्बिनेशन बिगड़ जाएगा. लेकिन हार्दिक के टीम से बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी के आने से जो टीम कॉम्बिनेशन बना है वो वाकई अपराजेय है. शीर्ष क्रम अच्छा स्कोर बना रहा है. तो मोहम्मद शमी वन मैन आर्मी की तरह सारे विकेट खुद ही ले रहे हैं. उन्होंने 6 मैचों में 23 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है.

ऐसे में शमी के नेतृत्व में भारत का गेंदबाजी पक्ष काफी मजबूत हो गया है. इसी वजह से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) फाइनल जैसे बड़े मैच में विनिंग कॉम्बिनेशन बिल्कुल नहीं बदलना चाहेगी और उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी जिसने अब तक सभी मैच जीते हैं.

World Cup 2023 फाइनल में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रित बुमराह

ये भी पढ़ें : सेमीफाइनल में अपने करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, 19 नवंबर से पहले ही कर दिया संन्यास का ऐला

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma ind vs aus
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर