IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज बुधवार यानी 16 अक्टूबर से शुरु होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम (Team India) के हौंसले इस समय बुलंद हैं। पिछली सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी थी।
अब टीम इंडिया की नजरें कीवी टीम को क्लीन स्वीप कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वाड की घोषणा पहले ही का चुकी हैं। ऐसे में पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, चलिए आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ेंः Ben Stokes ने बाबर आजम को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- 'मुझे उनसे कोई लेना-देना...'
बैटिंग ऑर्डर में नहीं होगा कोई बदलाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कीवी टीम के खिलाफ उसी बल्लेबाजी क्रम के साथ उतरेंगे जो बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मुकाबलों के लिए रखा गया था। यशस्वी जायसवाल उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे। जबकि तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरेंगे। छठे क्रम पर टीम मैनेजमेंट केएल राहुल के विकल्प के साथ ही जाएगी। वहीं रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टीम में दो मुख्य ऑलराउंडर्स की भूमिका में होंगे।
Kuldeep Yadav की हो सकती है वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। इसके लिए कुदलीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। कुलदीप, बांग्लादेश के खिलाफ स्क्वाड में थे लेकिन उन्हें दोनों ही टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था। अगर कुलदीप यादव प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बेंगलुरु टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है। टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के साथ पहले टेस्ट में उतर सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आकाश दीप।
यहां देखे IND vs NZ टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | जगह |
पहला टेस्ट | 16 अक्टूबर-20 अक्टूबर | बेंगलुरु |
दूसरा टेस्ट | 24 अक्टूबर-28 अक्टूबर | पुणे |
तीसरा टेस्ट | 1 नवंबर-5 नवंबर | मुंबई |
यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के खिलाफ अनोखा तिहरा शतक जड़ेंगे Kuldeep Yadav, इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होगा नाम