मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, कप्तान गिल के अपने 4 खास यार को करेंगे शामिल

Published - 14 Jul 2025, 11:00 AM

Team India 34

Team India: 23 जुलाई से इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम कुछ बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है।

खास बात यह है कि इस मैच में गिल अपने चार सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों को मौका देने जा रहे हैं, जो टीम के संतुलन और आक्रामकता को मजबूती देंगे। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि इंग्लैंड बनाम भारत चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में

मेनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग-XI

सलामी जोड़ी: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल

यशस्वी जायसवाल ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी की। खासकर लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी आक्रामक शैली ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया था। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। पहली पारी में 13 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए।

दूसरी ओर, केएल राहुल ने भी पिछले दो टेस्ट मैच में संयमित बल्लेबाजी करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। वह तकनीकी रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड की स्विंगिंग कंडीशन्स में भरोसेमंद बैटर के रूप में उभरे हैं। पहले मैच के बाद दूसरे मुकाबले में भी उनके बल्ले से शतक निकला। मेचेस्टर टेस्ट में ये जोड़ी धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम (Team India) को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेगी।

बल्लेबाज: साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत

मेनचेस्टर टेस्ट के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव कर सकता है। शुरुआती तीन मुकाबलों में फ्लॉप होने वाले करुण नायर की जगह युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की टीम (Team India) में एंट्री हो सकती है।

इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक भारत के लिए एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसकी दो पारियों में वह 30 रन ही बना पाए। मालूम हो कि आईपीएल के मंच पर वह शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं।

कप्तान शुभमन गिल खुद नंबर चार पर उतरकर मध्यक्रम को मजबूती देंगे। उन्होंने दूसरे टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम (Team India) को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लीड्स में 147 रन बनाने के बाद एजबेस्टन टेस्ट में उनके बल्ले से 269 रन और 161 रन निकले थे। लेकिन लॉर्ड्स में वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और बुरी तरह फ्लॉप हुए। इसके बाद उनका लक्ष्य मेनचेस्टर टेस्ट में प्रभावशाली पारी खेलने का होगा।

ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India) के एक और बल्लेबाज होंगे, जो पांचवें नंबर पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इंग्लैंड दौरे पर वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ मध्यक्रम के मुख्य स्तंभ भी साबित हुए हैं। पहले टेस्ट मैच में 134 और 118 रन बनाकर उन्होंने बवाल काट दिया था।

ऑलराउंडर: नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा

युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं। अभी तक उन्हें सीमित मौके मिले हैं लेकिन घरेलू स्तर पर उन्होंने काफी भरोसा जगाया है। उन्होंने छह टेस्ट की 11 पारियों में 30 की औसत से 300 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटकी।

रवींद्र जडेजा भारतीय टेस्ट टीम (Team India) का अहम हिस्सा हैं। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 89 और 69 रन बनाने के साथ कुछ विकेट भी चटकाए थे। क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी तीनों विभागों में उनका उत्कृष्ट योगदान टीम को संतुलित रखता है।

वाशिंगटन सुंदर कप्तान शुभमन गिल के बेहद करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। सुंदर की सबसे बड़ी ताकत उनकी सटीक लाइन लेंथ गेंदबाजी है, जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट झटक उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी थी।

गेंदबाज: आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्ण, मोहम्मद सिराज

अंत में बात की जाए गेंदबाजी क्रम की तो इसमें बदलाव होने की संभावना है। कार्यभार प्रबंधन के लिए जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्ण को मिल सकती है। शुरुआती दो टेस्ट मैच में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद वह चौथे टेस्ट में धमाल मचाने की फिराक में होंगे। उनके अलावा आकाश दीप और मोहम्मद सिराज टीम (Team India) के गेंदबाज होंगे।

तीन तेज गेंदबाजों की यह तिकड़ी इंग्लैंड की पिचों का फायदा उठाकर भारत को जीत दिलाने की कोशिश करेगी। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में होगी। जबकि नीतीश कुमार रेड्डी अतिरिक्त तेज गेंदबाज होंगे। बता दें कि आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते नजर आए थे।

  • सलामी जोड़ी पर भरोसा बरकरार: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी एक बार फिर पारी की शुरुआत करेगी। जायसवाल ने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था, जबकि राहुल ने तीसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका।
  • करुण नायर की छुट्टी, साई सुदर्शन को मौका: लगातार फ्लॉप रहे करुण नायर की जगह युवा साई सुदर्शन को शामिल किया गया है, जिन्होंने घरेलू और आईपीएल में शुभमन गिल की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
  • ऑलराउंडर तिकड़ी से मिलेगा संतुलन: रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे तीन ऑलराउंडर्स टीम (Team India) को संतुलन देने के साथ गेंद और बल्ले दोनों में गहराई प्रदान करेंगे।
  • गेंदबाजी की नई तिकड़ी: जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना के चलते प्रसिद्ध कृष्ण को मौका मिल सकता है, जो मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के साथ मिलकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को चुनौती देंगे।
  • शुभमन गिल के अपने भरोसेमंद खिलाड़ी तैयार: टीम (Team India) में साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण खिलाड़ी शामिल हैं, जो आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आए थे।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्ण, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: ओवल में आखिरी बार टेस्ट जर्सी पहने दिखाई देंगे ये 3 खिलाड़ी, इसके बाद कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

Tagged:

shubman gill team india Mohammed Siraj Sai Sudarshan Ind vs Eng Prasidh Krishna Washington Sundar England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर