IND vs BAN: के एल राहुल बाहर, तो ऋषभ पंत ने काटा ध्रुव जुरेल का पत्ता, पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत प्लेइंग-XI
IND vs BAN: के एल राहुल बाहर, तो ऋषभ पंत ने काटा ध्रुव जुरेल का पत्ता, पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत प्लेइंग-XI

IND vs BAN: 19 सितंबर, 2024 से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें 27 सितंबर को कानपुर जाएंगी।

इस सीरीज के लिए BCCI ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कुछ बड़े चेहरों के इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है और कौन-से खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेः एक झटके में मोहम्मद सिराज की छुट्टी कर सकता है ये गेंदबाज, पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उड़ाई थी धज्जियां

Sarfaraz Khan को मिल सकता है मौका

घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने मौका मिला था। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में अर्धशतक जड़कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस समय फॉर्म में है। ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) को अभी अपनी वापसी का इंतजार करना पड़ सकता है और उनकी जगह इस सीरीज में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका दिया जा सकता है।

ध्रुव जुरेल को रिप्लेस करेंगे Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह पिछले काफी समय से क्रिकेट फील्ड से दूर थे। उनकी वापसी के साथ ही ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का टीम से पत्ता कट सकता है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया (Team India) के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वह इस सीरीज में पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

ये तेज गेंदबाज ले सकता है Jasprit Bumrah की जगह

वर्कलोड को देखते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है। दूसरी तरफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सबसे ज्यादा (17) विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान/केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ेः तिरंगे को धोखा देकर अमेरिका के लिए खेलने वाले बल्लेबाज को नहीं हैं भारत देश को धोखा देने का मलाल, बोला ‘हाँ मैं धोखेबाज हूँ…’