दूसरे T20 में बदल जाएगी भारत की सलामी जोड़ी, रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AFG: दूसरे T20 में बदल जाएगी भारत की सलामी जोड़ी, रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया (IND vs AFG) की सलामी जोड़ी बुरी तरह फ्लॉप रही। जहां रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर शानदार साझेदारी की, वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। ऐसे में दूसरे टी20 में कप्तान रोहित शर्मा अपने ओपनिंग पेयर में बदलाव कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इंदौर में खेले जाने वाले मैच (IND vs AFG) में कौन हो सकता है रोहित शर्मा का जोड़ीदार?

IND vs AFG: यह खिलाड़ी हो बन सकता है रोहित शर्मा का जोरीदार

ind vs afg: rohit sharma

इंदौर में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले (IND vs AFG) में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली आ सकते हैं। वह एक साल के बाद इस फॉर्मेट में भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, पिछले मैच में शुभमन गिल के फ्लॉप हो जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा उन्हें ओपनिंग के लिए भेज सकते हैं।

टी20 में विराट कोहली के आंकड़े शानदार रहे हैं। उन्होंने 115 टी20 मुकाबलों की 107 पारियों में 138 की स्ट्राइक रेट और 52 की औसत से 4008 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है। इस दौरान विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ओपनिंग की, जिसमें वह 119 रन बनाने में कामयाब रहें।

वहीं, अगर बात की जाए रोहित शर्मा के टी20 में प्रदर्शन की तो इसमें उनका बल्ला जमकर गरजा है। उनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी है। उन्होंने 149 टी20 इंटरनेशनल की 141 पारियों में 31.1 की औसत और चार शतक की मदद से 3853 रन जड़े हैं। ऐसे में भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि इन दोनों की जोड़ी दूसरे मैच में धमाल मचाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

खामोश रहा है शुभमन गिल का बल्ला 

IND vs AFG: Shubman Gill

गौरतलब है कि शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया मैनेजमेंट और दर्शकों को काफी निराश किया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से उनका बल्ला खामोश रहा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद वह अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भी रन बनाने के लिए जूझते नजर आए।

उन्होंने टीम के लिए महज 23 रन बनाए। इसके अलावा शुभमन गिल की वजह से कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले रन आउट भी हो गए। इसके बाद से ही उनकी आलोचना हो रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें अगले मैच से टीम के बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG IND vs AFG 2024