अफगानिस्तान को हल्के में लेकर Team India की C टीम का ऐलान! संजू सैमसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, फिर 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
अफगानिस्तान को हल्के में लेकर Team India की C टीम का ऐलान! संजू सैमसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, फिर 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Team India: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में भारत दौरे पर आ रही है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड कप के बाद इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ सी-ग्रेड टीम इंडिया को उतार सकते हैं. इस दौरान आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले 8 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम?

संजू सैमसन को मिल सकती है Team India की जिम्मेदारी

Sanju Samson (14)

अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया में (Team India) कई खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है. हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमरा और रवींद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.

इन खिलाड़ियों के इस सीरीज में खेलने की संभावना काफी कम है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी संजू सैमसन को दी जा सकती है. केरल के बता दें कि इस क्रिकेटर को फिलहाल भारतीय टीम नजरअंदाज कर रही है. लेकिन इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को आराम मिलने से संजू को बाद में मौका मिल सकता है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India (25)

 

इसके अलावा अगर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India)के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कुल 8 खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों में यश ढुल, सरफराज खान, प्रियांक पांचाल, साई सुदर्शन, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यश दयाल, अर्जुन तेंदुलकर और सुयश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है। . आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों ने रणजी क्रिकेट और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है.

बैकअप तैयार करने का अवसर

वही इन सभी खिलाड़ियों को मोका मिलता इसलिए भी नजर आ रहा है क्योंकि चयनकर्ता अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले इनकी बेंच स्ट्रेंथ को परख सकते हैं. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में खिलाड़ी सबसे ज्यादा चोटिल होते हैं. जिसके कारण किसी भी टीम के लिए खिलाड़ियों का बैकअप तैयार करना मुश्किल हो जाता है. भारतीय टीम (Team India)प्रबंधन इस गलती को दोहराना नहीं चाहेगा. चयनकर्ता अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को उतार सकते हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India

संजू सैमसन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यश ढुल, सरफराज खान, प्रियांक पांचाल, साई सुदर्शन, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, हर्षल पटेल। यश दयाल, अर्जुन तेंदुलकर, सुयश शर्मा, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें: बाबर आजम को रोहित-विराट से बेहतर मानते हैं गौतम गंभीर, इस मामले में पाक कप्तान को माना बेस्ट!