Team India: आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 की मेज़बानी भारत कर रहा है. जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा. जिसकी तैयारी भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ से शुरू कर दी है. भारत ने श्रीलंका और अब न्यूज़ीलैंड को वनडे सीरीज़ में मात दी है. इसी के साथ टीम इंडिया अभी से ही अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 खिलाने की कोशिश कर रही है. जिसमें भारत का टॉप बहुत ही घातक लग रहा है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं कि टीम इंडिया (Team India) किस टॉप ऑर्डर के साथ उतर सकती है.
1) रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा आगामी वनडे वर्ल्डकप में भारत के टॉप ऑर्डर में मुख्य खिलाड़ी बन सकते हैं. हिटमैन पिछले कुछ समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे. लेकिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में एक बार फिर अपनी फॉर्म पकड़ ली है.
शर्मा जी एक बार फिर अपनी ताबड़तोड़ लय में नज़र आ रहे हैं. रोहित ने 2019 के वनडे विश्वकप में भी भारतीय टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान दिया था. ऐसे में इस बार बतौर कप्तान उनसे और भी ज़्यादा उम्मीदे होंगी.
2) विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली भी वनडे विश्वकप 2023 में भारत के टॉप ऑर्डर में अहम खिलाड़ी बन सकते हैं. कोहली भी पिछले कुछ समय में अपनी विंटेज फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उन्होनें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में दो शतक जड़कर कोहराम मचाया था.
जिसके चलते उन्हें "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़" के ख़िताब से भी नवाज़ा गया. इससे पहले कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़ा था. जिस तरह की ज़बरदस्त फॉर्म में विराट चल रहे हैं. यह टीम के लिए काफी अच्छे संकेत हैं. वह वर्ल्डकप में भारत के अहम खिलाड़ी बन कर उभर सकते हैं.
3) ईशान किशन
टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं जो आगामी वनडे विश्वकप में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में तूफानी अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक जड़ा था.
अगर ईशान को आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 के लिए स्क्वॉड में शामिल किया जाता है तो वो टीम इंडिया के ऊपरी बल्लेबाज़ी क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उनका आक्रामक अंदाज़ भारतीय टीम के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है. किशन ने पिछले कुछ समय से अपनी पहचान टीम (Team India) में बना ली है. वह आगामी वनडे वर्ल्डकप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी बन सकते हैं.
4) केएल राहुल
भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ केएल राहुल का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं जो आगामी वनडे विश्वकप में ऊपरी क्रम में भारत के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. वनडे में राहुल ओपनिंग नहीं बल्कि मध्य क्रम में खेलते हुए नज़र आते हैं.
उन्हें एकदिवसीय प्रारूप में मध्य क्रम में खेलना काफी रास आ रहा है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में बड़ी सूझबूझ से बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जड़ भारत को मैच जिताया था. जहां रोहित, विराट सूर्य समेत हर खिलाड़ी उस मुकाबले में फ्लॉप हो गया था. तो वहीं केएल राहुल ने फिफ्टी ठोक टीम की लाज बचाई. ऐसे में आगामी विश्वकप में वह अहम खिलाड़ी बन सकते हैं.
5) सूर्यकुमार यादव
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के विस्फोटक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का आक्रामक अंदाज़ आगामी वनडे विश्वकप में भारत के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है. सूर्य ने T20 में तो अपनी छाप बखूबी छोड़ी है. अब वह एकदिवसीय प्रारूप में भी अपनी जगह बना रहे हैं.
वह आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऊपरी क्रम में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से कोहराम मचा सकते हैं. अगर विश्वकप में सूर्य का बल्ला चला तो वह एक्स फेक्टर की भूमिका निभा सकते हैं.
6) शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को भी अगर आगामी वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया के दल का हिस्सा बनाया जाता है तो वो भी खुद को साबित कर सकते हैं. उन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने छोटे से ही करियर में दोहरा शतक जड़ अपनी प्रतिभा का सबको परिचय करवाया है.
गिल बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के साथ ही खेल के सिचुएशन के मुताबिक स्ट्राइक रोटेट करना भी बखूबी जानते हैं. उन्हें इस बात का पूरा अंदाजा है कि उन्हें कब अपनी इनिंग को पेस करना है. उनको बल्लेबाज़ी करते देख लगता है कि भारतीय बल्लेबाज़ी का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. इस बात में कोई दोराय नहीं कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की अगली बड़ी चीज़ बन सकते हैं.
यह भी पढ़े: तीसरे वनडे से रोहित शर्मा लेंगे आराम, लेकिन हार्दिक पांड्या नहीं ये खिलाड़ी बनेगा टीम का नया कप्तान