Team India: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंग्लैंड की टीम जनवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए ये सीरीज बेहद अहम है. खासकर भारतीय टीम के लिए क्योंकि टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम हमेशा अपनी धरती पर विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित हुई है. आइए देखते हैं 25 जनवरी से 11 मार्च 2024 तक होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया कैसी हो सकती है.
ऋषभ पंत संभाल सकते हैं Team India की कमान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फिट होने के बाद ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि वह इंग्लैंड सीरीज से क्रिकेट में वापसी करेंगे. संभव है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लें. ऐसे में पंत के टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है. आपको बता दें कि पंत ने 33 टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2271 रन बनाए हैं.
ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के अलावा संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह दी जा सकती है. संजू और गायकवाड़ ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. वही सूर्या ने अपना टेस्ट डेब्यू कर लिया है. लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा सके.
इसी वजह से इन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. इंग्लैंड द्वारा इन तीन खिलाड़ियों को मौका देने का मुख्य कारण बेसबॉल क्रिकेट खेलना है. मालूम हो कि इंग्लैंड टेस्ट में बेसबॉल क्रिकेट खेलता है इसलिए ये खिलाड़ी ही इंग्लैंड के लिए बेसबॉल खेल सकते हैं.
पांच खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और उमेश यादव को टीम इंडिया (Team India)में मौका नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी संन्यास ले सकते हैं. इसके अलावा हार्दिक पंड्या पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, जबकि उमेश यादव खराब प्रदर्शन के कारण बाहर हैं. इस वजह से उन्हें मौके कम ही मिले हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ संभावित Team India
ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज। मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा।
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी तिरंगे से गद्दारी! बांग्लादेश टीम में शामिल हुआ ये भारतीय दिग्गज