एशिया कप 2023 के लिए रवाना होगी 18 सदस्यीय टीम इंडिया, 150 से ज्यादा स्ट्राइकरेट वाले 6 बल्लेबाजों को मौका

Published - 19 Jul 2023, 04:38 AM

Asia Cup 2023 के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम इंडिया, 150 से ज्यादा स्ट्राइकरेट वाले 6 बल्लेबाजों को म...

Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में तो बाद के 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. जल्द ही शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया जाएगा.

एशिया कप (Asia Cup 2023) के ऐलान के साथ ही अन्य टीमों के साथ साथ टीम इंडिया (Team India) भी तैयारियों में जुट गई है. आईए देखते नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 18 सदस्यों वाली कैसी टीम की घोषणा कर सकते हैं. खबर है इस टीम में कुछ उन युवा बल्लेबाजों को चुना जाएगा जिनका स्ट्राइक रेट 150 से उपर का है.

रोहित शर्मा ही रहेंगे कप्तान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में रहेगी. इस टीम में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और अक्षर पटेल जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे. इन खिलाड़ियों पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी.

तगड़ी स्ट्राइक रेट वाले इन बल्लेबाजों को मौका

Shubman Gill
Shubman Gill

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में उन बल्लेबाजों को भी मौका दिया जाएगा जिनका स्ट्राइक रेट या तो 150 के उपर है या फिर उसके आस-पास है. ऐसे बल्लेबाजों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह का नाम सबसे आगे है. इन बल्लेबाजों ने IPL 2023 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था. गिल को छोड़ दें तो सभी खिलाड़ी बिल्कुल नए हैं.

इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका

Umran Malik
Umran Malik

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए बतौर गेंदबाज टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और उमरान मलिक के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का ये बड़ा मौका साबित हो सकता है.

Asia Cup 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर के इशारे पर खत्म हुआ इस तूफानी ऑल राउंडर का करियर, B टीम में खेलने लायक भी नहीं समझा

Tagged:

team india asia cup 2023