अफगानिस्तान के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान, प्रभसिमरन-ध्रुव जुरेल को बड़ा मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
अफगानिस्तान के खिलाफ 18 सदस्यीय Team India का ऐलान, गायकवाड़ बने कप्तान, प्रभसिमरन-ध्रुव जुरेल को बड़ा मौका

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज जून 2023 में ही खेली जाने वाली थी लेकिन टीम इंडिया (Team India) के व्यस्त शेड्यूल के कारण इसे जनवरी 2024 में रिशेड्यूल किया गया है. टी 20 सीरीज 11, 14 और 17 जनवरी को खेली जाएगी.

अफगानिस्तान टीम दिन प्रतिदिन एक मजबूत टीम बनती जा रही है इसके बावजूद संभावना है कि इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. आईए देखते हैं अफगानिस्तान सीरीज के लिए 18 सदस्यीय संभावित टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

ऋतुराज की कप्तानी में इन बल्लेबाजों को मौका

Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad

अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है. इसके साथ ही बतौर बल्लेबाज टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जा सकता है. वहीं टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के अलावा ध्रुव जुरेल और प्रभसिमरन सिंह को मौका दिया जा सकता है.

3 ऑलराउंडर्स को मौका

Axar Patel Axar Patel

अफगानिस्तान सीरीज में बतौर ऑलराउंडर 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है. ये तीन ऑलराउंडर होंगे अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या और वाशिंगटन सुंदर. अक्षर पटेल और क्रुणाल पांड्या दोनों बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं. जबकि वाशिंगटन सुंदर बाएं हाथ से बल्लेबाजी तो करते हैं लेकिन गेंदबाजी दाएं हाथ से करते हैं. ये तीनों ही बेहतर ऑलराउंडर हैं और अफगानिस्तान सीरीज सीनियर टीम में जगह बनाने का इनके लिए अच्छा मौका हो सकता है.

इन गेंदबाजों को मौका

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 4 तेज गेंदबाजों और 3 स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है. तेज गेंदबाजों के रुप में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार और दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है जबकि स्पिनर के रुप में रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है.

अफगानिस्तान सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 की टीम ऐलान के साथ ही चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, अब सिर्फ ये 16 खिलाड़ी लेंगे टूर्नामेंट में हिस्सा

team india IND vs AFG