Team India: एशिया कप और विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) को अगले साल 2024 में इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करना है. इस दौरे पर इंग्लिश टीम भारत के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की खेलेगी. इस दौरे पर टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. जबकि सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए इस सीरीज में पहले जान लेते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किन खिलाड़ियों को संभावित 18 सदस्यीय दल में जगह मिल सकती है?
ऋषभ पंत को वापसी पर मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, वह वापसी के लिए नेशनल क्रिकेट अकडेमी में जमकर पसीना बहा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है. उन्हें कप्तान के तौर पर इस सीरीज में उतारा जा सकता है. क्योंकि इससे पहले बुमराह की आयरलैंड दौर पर बतौर कप्तान टीम में वापसी हुई.
इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों हो सकती है टीम में एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में कई बड़े चेहरों की वापसी हो सकती है. यह खिलाड़ी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम अच्छी लय में हैं उन्होंने एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी. ऐसे में बीसीसीआई अपने पुराने धुरंधर खिलाड़ियों को गोरे के खिलाफ मैदान पर उतार सकता है. जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा जैसे धाकड़ा बल्लेबाजों की वापसी हो सकती है. वहीं टेस्ट क्रिकेट मं 300 से अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी मौका दिया जा सकता है.
रोहित-विराट समेत इन प्लेयर्स कट सकता है पत्ता
टीम इंडिया (Team India) आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अगले चक्र को ध्यान मे रखते हुए नए खिलाड़ियों को तैयार करना चाहेंगी. जिसमें तिलक वर्मा और यशस्वी जायस्वाल को टेस्ट क्रिकेट में मौके दिए जा सकते है. जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी रेस्ट दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों के बिना चयनकर्ता अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया: शुभमन गिल, शिखर धवन, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, (ऋषभ पंत कप्तान) ,रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, आवेश खान, जयदेव उनादकट, ईशांत शर्मा