इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अजिंक्य रहाणे बने कप्तान, तो उमेश और पंत की हुई वापसी
Published - 03 Nov 2023, 01:27 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों विश्व कप खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके बाद टीम इंडिया को वनडे, टी20 अथवा टेस्ट में कई बड़ी द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी टीम में हो सकती है. जबकि युवा खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका होगा.
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर बनी हुई है और इस पॉजीशन में बना रहना चाहेंगी. अगले साल इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने जा रही है. जहां भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं?
अजिंक्य रहाणे Team India के बन सकते हैं कप्तान
विश्व कप के बाद रोहित शर्मा को इग्लैंड के खिलाफ रेस्ट दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य राहणे को कप्तानी करने का मौका मिल सकता है. इन दिनों वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. माना जा रहा हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में राहणे की बतौर कप्तान वापसी हो सकती है.
अजिंक्य राहणे इससे पहले टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर टीम की कमान संभाल चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ नंवबर 2021 मे खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तान विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था. जिसकी वजह रहाणे को भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखा गया था. बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 6 टेस्ट में कप्तानी की है, जिनमें से 4 जीते और 2 ड्रॉ रहे.
उमेश यादव, मयंक अग्रवाल और पंत होगी वापसी?
टेस्ट क्रिकेट में उमेश यादव, मयंक अंग्रवाल और ऋषभ पंत ने के कमाल का प्रदर्शन किया है. इन प्लेयर्स ने कई बार भारत को इस प्रारुप में मैच चिताए हैं. सबसे पहले उमेश यादव की बात करें तोभारत में इन दिनों सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी ने घातक गेंदबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
बता दें कि उमेश यादव (Umesh Yadav) जो घरेलू क्रिकेट (Syed Mushtaq Ali Trophy) में विदर्भ की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिए. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलता हुए देखा जा सकता है.
वहीं स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात करें को उन्हें कौन भूल सकता हैं. उन्होंने इस प्रारुप में ऑस्ट्रेलिया के गढ़ में ढाबा बोल दिया था. गाबा टेस्ट उनकी पारी की वजह से आज भी याद रखा जाता है. उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली. पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 43. 67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. जबकि मयंक अग्रवाल ने टेस्ट में दो बार दोहरा शकत जड़ा है. वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
सरफराज, पांचाल और अभिमन्यु के पास बड़ा मौका
सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है .सरफराज लंबे समय से टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) का दरवाजा खटखटा रहे हैं. इस साल की रणजी ट्रॉफी मेंउन्होंने 6 पारियों में 92.67 की औसत से 556 रन बनाए. उन्हें मयंक अग्रवाल के के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. या मिडिल ऑर्डर में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
जबकि अभिमन्यु ईश्वरन के पास भी बड़ा मौका होगा इस खिलाड़ी में कमाल टैलेंट है. दो टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ सकता है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु 10 हजार से ऊपर रन बना चुके हैं. वहीं अभिमन्यु ईश्वरन भी इस सीरीज के लिए अपनी ताल ठोक सकते हैं. क्योंकि उन्होंने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. वह फर्स्ट क्लास में 9 हजार से करीब रन बना चुके हैं.
सूर्य, अय्यर और संजू निभा सकते हैं बड़ी भूमिका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/Shreyas-Iyer-will-get-chance-in-second-test-match-1024x573.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि वह एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जमकर टक्कर दी थी. ऐसे में मिडिल ऑर्डर का बड़ा योगदान होने रहने वाला है.सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और ईशान किशन को मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में जगह दी जा सकती है.
श्रेयस अय्यर ने 10 टेस्ट मैच में एक शतक की मदद से 666 रन ठोके हैं. इस खिलाड़ी अंदर टेम्परा मेंट है कि टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी खेल सकता है. वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बल्ले से धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. मगर टीम उन पर हमेशा विश्वास दिखाती है कि वह टेस्ट में वह रन बना सकते हैं बता दें कि सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. जिसमें वहह आठ रन ही बना सके.
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपना पहला टेस्ट खेला. कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कैरेबियाई सरजमीं पर डेब्यू करने का मौका दियाय लेकिन यहां वह बल्लेबाजी नहीं कर सके. इसलिए टेस्ट की 3 पारियों में उन्होंने 78 रन ही बना सकें.
वहीं 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम का एक ऐसा चेहरा है. जिन्हें किसी भी प्रारुप में फिट किया जा सकता है. वह किसी भी नबंर पर रन बना सकते है. संजू कों अभी तक टेस्ट क्रिकेट खेलना का मौका नहीं मिला है. मगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने काफी रन बनाए हैं. उन्होंने 58 की औसत से 3446 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू ने 96 पारियों का समय लिया. अगर संजू को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलता है. वह इस मौके को दोनों हाथों से लूटना चाहेंगे और टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित 18 सदस्यीय Team India का दल: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , ईशान किशन सरफराज खान, नीतीश राणा, संजू सैमसन, प्रियंक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, विधवत कावेरप्पा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़े: बिना शतक जड़े सचिन तेंदुलकर से आगे निकले विराट कोहली, इस मामले में बने दुनिया के नंबर-1
Tagged:
indian cricket team test seriesऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर