इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, सहवाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हार्दिक-कार्तिक-धवन की वापसी, KL-ईशान बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, सहवाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हार्दिक-कार्तिक-धवन की वापसी, KL-ईशान बाहर

Team India: इंग्लैंड क्रिकेट टीम जनवरी 2024 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरान करेगी. 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से लेकर 11 मार्च तक खेली जाएगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल को देखते हुए ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी. भारत को टेस्ट में उसकी जमीन पर हराना किसी भी टीम के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है. इंग्लैंड ने हाल के दिनों में टेस्ट को वनडे के अंदाज में खेलते हुए इस फॉर्मेट में अच्छे परिणाम हासिल किए हैं. इंग्लैंड की मजबूत टीम के सामने टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है. आईए इस पर एक नजर डालते हैं.

सहवाग को मिल सकती है बड़ी भूमिका

Virender Sehwag

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप 2023 के बाद समाप्त हो रहा है. राहुल द्रविड़ को जब हेड कोच बनाया गया था तब वीरेंद्र सहवाग भी इस पद के दावेदार थे. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की समाप्ती के बाद हो सकता है कि सहवाग को टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट फॉर्मेट का कोच बना दिया जाए. वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है. दो तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 23 शतक लगाते हुए 8586 रन बनाए हैं. वे टीम इंडिया के टेस्ट कोच के रुप में वही कमाल कर सकते हैं जो इंग्लैंड के लिए ब्रैंडन मैक्कुलम कर रहे हैं.

9 बल्लेबाजों को मिलेगा मौका

Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 9 बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है. संभावना है कि इस सीरीज में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले शिखर धवन की वापसी करा दी जाए. 38 साल के धवन के लिए ये सीरीज विदाई सीरीज भी हो सकती है. उन्हें दर्शकों के सामने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही इस सीरीज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की भी वापसी हो सकती है. उनके साथ भी धवन वाली शर्त लागू की जा सकती है. दिनेश कार्तिक ने भी अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यश्स्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज में हो सकता है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल की जगह शिखर धवन को मौका दिया जाए.

सीरीज के दौरान मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के कंधों पर होगी. विराट कोहली ने हाल के दिनों में टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरीन फॉर्म दिखाया है और इस सीरीज में वे भारत के लिए टॉप स्कोरर हो सकते हैं. इसके साथ ही टेस्ट टीम में अपने पांव मजबूती से जमाने के लिए श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे के पास भी अच्छा मौका है. अगर ये दोनों बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करते हैं तो लंबे समय के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं खासकर श्रेयस अय्यर. दिनेश कार्तिक के अलावा ईशान किशन को भी बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिल सकती है.

3 ऑलराउंडर्स को मौका

Ravindra Jadeja

5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 3 ऑलराउंडर्स को टीम में जगह दी जा सकती है. रवींद्र जडेजा और अक्षऱ पटेल लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की भी वापसी हो सकती  है. हार्दिक पांड्या ने हाल के वर्षों में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए ये देखना काफी अहम होगा कि वे टेस्ट फॉर्मेट में खुद को कैसे ढालते हैं. रवींद्र जडेजा लंबे समय से टेस्ट टीम की रीढ़ रहे हैं.

इस सीरीज में भी उनसे गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण प्रदर्शन की उम्मीद टीम इंडिया को रहेगी बता दें कि बीते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी करते हुए जडेजा लगातार दो टेस्ट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे और फिर भारत की 2-1 से सीरीज जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. अक्षऱ पटेल ने भी जडेजा के साथ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया उम्मीद करेगी की वे अपने उसी फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ भी बरकरार रखें.

2 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

Kuldeep Yadav Kuldeep Yadav

भारतीय पिचों पर खासकर टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम हो जाती है. स्पिनर्स भारत को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में हमेशा से बड़ी भूमिका निभाते आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचो की सीरीज में स्पिनर्स की भूमिका होगी. ऑलराउंडर्स के रुप में शामिल जडेजा और पटेल तो टीम में रहेंगे ही. विशेषज्ञ स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव और आर अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा टीम में 4 तेज गेंदबाजो को भी जगह मिल सकती है.

तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह लंबे समय बाद कोई टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगे. इस सीरीज में भारत के लिए उनका प्रदर्शन बेहद मायने रखेगा. अगर बुमराह टीम इंडिया को शुरुआती सफलता दिलाने में कामयाब रहते हैं तो निश्चित रुप से टीम इंडिया की स्थिति सीरीज में मजबूत होगी.

जसप्रीत बुमराह के साथ एक और तेज गेंदबाज जिसपर सबकी नजरे होंगी वो होंगे मोहम्मद सिराज. मोहम्मद सिराज ने हाल के दिनों में हर फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है और उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में वे जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे.  इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भूमिका भी इस सीरीज में काफी अहम रहने वाली है. स्विंग के उस्ताद शमी इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. बुमराह और सिराज के साथ शायद ही उन्हें भी प्लेइंग XI में जगह मिले लेकिन 5 मैचों की इस सीरीज में उन्हें मौका मिलना तय है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का आगाज करने वाले मुकेश कुमार का प्रदर्शन उस सीरीज में अच्छा रहा था और इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड सीरीज में भी मौका मिल सकता है.

संभावित 18 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यश्स्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- विदेशी टीम को छोड़ अचानक अपने वतन लौटे ये दो खतरनाक खिलाड़ी, अब अपने देश के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023

team india india vs england virendra sehwag Ind vs Eng