ऑस्ट्रे्ेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए घोषित हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया, जडेजा बने कप्तान, तो ये 6 खिलाड़ी हुए बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ऑस्ट्रे्ेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए घोषित हुई 18 सदस्यीय Team India, जडेजा बने कप्तान, तो ये 6 खिलाड़ी हुए बाहर

Team India: भारत में इस साल 50 ओवरों का वनडे विश्व कप खेला जा जाना है. जबकि अगले साल 20 ओवरों का टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. जिसकी मेजबानी संयुक्त रुप से यूएसए और वेस्टइंडीज को मिल सकती है. लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) ऑस्ट्रेलिया के खेलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में ऐसे खिलाड़ियों को परख सकता है.

जिन्हें जरुरत पड़ने पर टी-20 विश्व कप में स्क्वाड़ में चुन सकें. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि ऑस्ट्रे्ेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है और किस किन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है?

Team India में रवींद्र जडेजा का बढ़ेगा रुतबा?

Ravindra Jadeja

ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में भारत का दौरा करने जा रही है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशन मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहले मुकाबले 23 नवंबर को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएंगा. वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है. हालांकि टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जाना अभी बाकी है.

ऐसा माना जा रहा हैं कि टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कंप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है. जडेजा आईपीएल में चेन्नई और घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट के लिए कप्तानी कर चुके हैं. रवींद्र जडेजा के पास कप्तानी का पूरा अनुभव है. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टीम इंडिया भार संभाल सकते हैं.

रोहित-विराट समेत इन 6 खिलाड़ियों को फिर मिला आराम

Rohit And Virat (1)

भारत का इस साल शेड्यूल काफी टाइट है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. एशिया कप जीतने के बाद प्लेयर्स  की निगाहें वनडे विश्व कप 2023 पर होगी. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट विराट, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. पिछले साल जब टी20 विश्व कप खेला गया था, तो इन खिलाड़ियों को वनडे द्विपक्षीय सीरीज में रेस्ट दिया गया था. जबकि इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है. उस लिहाज से इन खिलाड़ियों टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के भारत ने भी किया टी20 के लिए 18 सदस्यीय संभावित टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी,  तिलक वर्मा,  श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, कुलदीप यादव,

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल को लेकर सामने आया बाद अपडेट, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मैच

indian cricket team IND vs AUS 2023