रोहित (कप्तान), कोहली, गिल, केएल, यशस्वी, हार्दिक, बुमराह ... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 23 Jul 2025, 01:17 PM

Australia Vs India Odi Series 2025

Australia vs India: भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के समापन में कुछ ही दिन बचे हैं। 31 जुलाई से 4 अगस्त तक दोनों टीमें द ओवल में पांच मैच की टेस्ट सीरीज के आखिरी और पांचवें मैच के लिए आमने-सामने होगी। इस समय शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 2-1 से पीछे चल रही है। ऐसे में अब मेहमान टीम मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर श्रृंखला में वापसी करना चाहेगी।

इस बीच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। Australia vs India सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है, जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी जाने की संभावना है। इसके अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिल सकती है।

Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया कर सकती है 17 सदस्यीय टीम का ऐलान

बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल श्रेयस अय्यर

भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (Australia vs India) के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को मौका दे सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा 273 वनडे मैचों में 11168 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका औसत 49.48.8 है। उन्होंने 32 शतक और 588 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

बल्लेबाज के अलावा वह टीम के कप्तान की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे। विराट कोहली ने अब तक 302 वनडे में 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 74 अर्धशतक निकले। शुभमन गिल टीम के सबसे स्थिर युवा खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। 55 वनडे में उन्होंने 2775 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

यशस्वी जायसवाल को वनडे में खुद को साबित करने का मौका मिला है। अब तक उन्होंने सीमित मौके पाए हैं लेकिन उनकी आक्रामक शैली और संयमित तकनीक चयनकर्ताओं को प्रभावित कर चुकी है। श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता हैं, जिन्होंने 70 मैचों में 2845 रन बनाए हैं। कंगारू टीम के खिलाफ वह मिडिल ऑर्डर में टीम की ताकत साबित हो सकते हैं।

विकेटकीपर: ऋषभ पंत, केएल राहुल

ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia vs India) के लिए टीम इंडिया में दो विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है— ऋषभ पंत और केएल राहुल। केएल राहुल ने वनडे में अब तक 85 मैच खेले हैं और 3043 रन बनाए हैं। उनका औसत 49.08 है। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग में भी बेहतरीन काम किया है।

ऋषभ पंत टीम के बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज हो सकते हैं। वह अब तक 31 वनडे मैचों में 871 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका औसत 34.60 और स्ट्राइक रेट 106.65 है। उनकी बल्लेबाजी की आक्रामक शैली और दबाव के समय पर मैच पलटने की काबिलियत उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।

ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) दौरे पर उप-कप्तान हार्दिक पंड्या टीम के सबसे महत्वपूर्ण ऑलराउंडरों में से एक हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी, मध्यम-तेज गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग से वह मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। उनकी फिटनेस और फॉर्म टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

बाएं हाथ के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी सटीक गेंदबाजी, निचले क्रम की महत्वपूर्ण बल्लेबाजी और विश्व स्तरीय फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। वह मध्य ओवरों में रनों पर लगाम लगाने और विकेट निकालने में काबिल है। इसके अलावा वह अपनी बल्लेबाजी से भी अहम योगदान देते हैं। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर टीम के अतिरिक्त स्पिनर होंगे

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (Australia vs India) में टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण देखने मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह टीम के फ्रंटलाइन पेसर होंगे। उन्होंने अब तक 89 वनडे में 149 विकेट चटकाए हैं, उनका इकॉनॉमी रेट 4.63 है जो उन्हें डेथ ओवर्स में घातक बनाता है। मोहम्मद शमी भी इस स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते हैं। वह 100 से ज्यादा वनडे में 205 से अधिक विकेट झटक चुके हैं और अपनी स्विंग और लेंथ से कंगारू टीम (Australia vs India) के लिए मुसीबत साबित हो सकते हैं।

उनके साथ युवा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी हैं। अर्शदीप ने अब तक 9 वनडे में 14 विकेट चटकाए हैं। वह नई गेंद से असरदार रहे हैं और डेथ ओवर्स में भी नियंत्रण रखते हैं। हर्षित राणा को पहली बार वनडे स्क्वॉड में मौका मिला है। आईपीएल 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद यह चयन तय माना जा रहा था। वह 140+ की गति और बाउंसर की विविधता के साथ टीम के लिए X-Factor साबित हो सकते हैं।

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर रहेगी। कुलदीप ने 113 वनडे में 181 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनॉमी रेट 5.02 है, जिससे वह भारत के प्रमुख विकेट टेकिंग विकल्प बने हुए हैं। वरुण चक्रवर्ती को एक रहस्यमयी स्पिनर के तौर पर देखा जाता है, जिन्होंने सीमित इंटरनेशनल अनुभव के बावजूद अपनी विविधता से सभी को प्रभावित किया है।

Australia vs India वनडे सीरीज का शेड्यूल

तारीखमुकाबले का विवरणसमय (GMT)स्थानीय समय (ऑस्ट्रेलिया)
19 अक्टूबर, रविवारAustralia vs India , पहला वनडे03:30 AM11:30 AM (पर्थ)
23 अक्टूबर, गुरुवारAustralia vs India , दूसरा वनडे03:30 AM02:00 PM (एडिलेड)
25 अक्टूबर, शनिवारAustralia vs India , तीसरा वनडे03:30 AM02:30 PM (सिडनी)

यह भी पढ़ें: अगस्त में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर को सौंपी गई कमान

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर