अफगानिस्तान को हल्के में लेकर चुनी गई सबसे घटिया 17 सदस्यीय टीम, गायकवाड़ को सौंपी कप्तानी, 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Published - 26 Aug 2023, 12:15 PM

अफगानिस्तान को हल्के में ले रही BCCI, चुनी सबसे घटिया 17 सदस्यीय टीम, गायकवाड़ को सौंपी कप्तानी, इन...

Team India: विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) का जनवरी में अफगानिस्तान की टीम से सामना हो सकता है. अफगानिस्तान को अगले साल जनवरी में भारत का दौरा करना है. इस दौरान भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2024) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जबकि कई युवा खिलाड़ियों का मैन इन ब्लू के लिए खेलने का सपना पूरा हो सकता है. आइए इस लेख में जानते हैं आफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को 17 सदस्यीय दल में एंट्री मिल सकती है?

ऋतुराज गायकवाड़ बन सकते है कप्तान

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2024) के बीच खेले जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. जानकारी के अनुसार बीसीसीआई मन बना चुका है कि रोहित शर्मा को इस प्रारुप की बजाय एकदिवसीय क्रिकेट में ही मौका दिय जाए. क्योंकि इससे पहले रोहित को वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से बाहर रखा गया.

ऐसे में रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ भी टी20 सीरीज से बाहर रखा जा सकता है. वहीं अब बड़ा सवाल यह कि उनकी गैर-मौजदगी में किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाएगी. तो ऐसे में एक खिलाड़ी नाम निकल सामने आ रहा है कि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया जा सकता है. उन्हें इस साल चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स में भी टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है.

वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी

only VVS Laxman Will take health update from Jasprit Bumrah said BCCI

इस साल भारत में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) को नया कोच मिल सकता है. क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का इस साल कार्यकाल खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ले सकते हैं. बीसीसीआई लक्ष्मण को हेड कोच की बड़ी जिम्मेदारी दें सकती है.

बता दें कि लक्ष्मण फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी हेड है. वह जूनियर लेवल पर कोचिंग में अहम भूमिका निभा चुके हैं, वह बैटिंग बॉलिंग कोच स्टाफ को लीड करेंगे. आपको जानकारी के लिए बता दें पिछले साल भी आयलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण भारत के हेड कोच थे. ऐसे में उन्हें अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ कोच की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है.

साईं सुदर्शन पर होगी सबकी नजर

sai sudharsan , emerging asia cup 2023, India vs Pakistan

अंत में बात करते हैं कि आफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. ऐसे में साईं सुदर्शन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है, फैंस उन्हें लगातार रिंकू सिंह की तरह टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं,

साईं सुदर्शन अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. हाल ही में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2023 में साईं सुदर्शन का बल्ला जमकर वर्षा था, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 104 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

जबकि नेपाल के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं दिलीप ट्रॉफी में सुर्दशन ने सेन्ट्रल जोन के खिलाफ 132 रन बनाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से चयनकर्ता उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू का मौका दे सकते हैं.

जितेश शर्मा निभा सकते हैं विकेटकीपर की भूमिका

Jitesh Sharma

आफगानिस्तान के खिलाफ के खिलाफ जितेश शर्मा को टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी प्रभावित किया है. सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की बात करें तो यह खिलाड़ी धमाकेदार बैटिंग करने के लिए जाता है.

जितेश शर्मा आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हैं. इस युवा खिलाड़ी ने IPL 2023 में आक्रामक बल्लेबाजी करत हुए कई मैज जिताऊ पारियां खेली है जितेश ने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ 26 रन बनाए और विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद पंजाब किंग्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 11 गेंद पर 23 रन बनाए. इस दौरान दो छक्के लगाए.

ये खिलाड़ी भी हैं बड़े दावेदार

Abdul Samad
Abdul Samad

अब्दुल समद आफगानिस्तान दौरे पर ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. समद को विस्फोटक बल्लेबाजी करना काफी पसंद है. उन्होंने अपनी टीम को अंत में काफी मैच फिनिश करके दिए हैं. बता दें कि 215 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए समद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को विजेता बनाया. उन्होंने यह कारनाम कि राजस्थान के खिलाफ किया था. तब से यह खिलाड़ी फैंस की नजर में हीरों बन गया.

वहीं लिस्ट में युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल का भी नाम शामिल है. यह खिलाड़ी भी टीम इंडिया के लिए खेलने का पूरा हकदार है, बता दें कि ध्रुव जुरेल बड़ी हिट लगाने की पूरी काबिलियत रखते हैं. ये खिलाड़ी एक मध्यम परिवार से आता है. आईपीएल में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने की इच्छा जाहिर चुका है. ऐसे में ध्रुव का यह सपना अफगानिस्तान दौरे पर पूरा हो सकता है.

सुयश शर्मा अपनी फिरकी का दिखा सकते हैं जलवा

अब बात गेंदबाजी की करते हैं तो अफगानिस्तान के खिलाफ मिस्ट्री स्पिनर गेदबाज सुयश शर्मा को मौका मिल सकता है. बता दें कि उन्होंने 2023 इंडियन प्रीमियर लीग में KKR के खिलाफ 6 अप्रैल 2023 को अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया. लेग स्पिनर ने अपने पहले मैच में प्रभावित किया. सुयश अपनी फिरकी से मेहमान टीम के बल्लेबाजों काफी परेशान कर सकते हैं.

सुयश दूसरे छोर युजवेंद्र चहल को कंपनी दे सकते हैं वहीं अगर तेज गेदबाजी की बात करें आवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज को मौका स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, सिराज अच्छी फॉर्म में हैं उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया (Team India) में खास मुकाबम हासिल किया है.

आफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का 17 सदस्यीय दल: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन , जितेश शर्मा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन ध्रुव जुरेल, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, सुयश शर्मा

यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 से हुआ बाहर, तो फूट-फूट कर रोया विराट कोहली का जिगरी दोस्त, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

Suyash Sharma indian cricket team IND vs AFG 2024 team india vvs laxman
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.