Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टी 20 विश्व कप 2022 में अच्छा नहीं रहा था. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा था. भारतीय टीम ने टी विश्व कप का पहला एडिशन (2007) जीता था लेकिन इसके बाद से कभी भी विश्व चैंपियन नहीं बन पाई है. इसलिए अमेरिका में 2024 में होने वाले टी 20 विश्व कप में BCCI टीम इंडिया (Team India) में उन खिलाडियों को मौका देगी जो भारत को विश्व चैंपियन बना सकते हैं. आईए किन 17 खिलाड़िय़ों को टी 20 विश्व कप 2024 में मौका मिल सकता है.
ऋषभ पंत को कप्तानी, धोनी बन सकते हैं कोच
अगले टी 20 विश्व कप के लिए जो टीम इंडिया (Team India) चुनी जाएगी उसमें ऋषभ पंत को कप्तानी दी जा सकती है तथा हेड कोच की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी जा सकती है. बता दें कि भारत ने एकमात्र टी 20 विश्व कप धोनी की कप्तानी में ही जीता है. इसके अलावा टीम में पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. ये पांच खिलाड़ी होंगे हर्षित राणा, आकाश माधवाल, सुयश शर्मा, ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा हो सकते हैं.
इन युवाओं को भी मौका
5 नए खिलाड़ियों को मौका देने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) में सभी युवा खिलाड़ियो को ही जगह मिलेगी. बल्लेबाजी का दारोमदार जहां शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी पर होगा वहीं उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आकाश माधवाल और आवेश खान के रुप में तेज गेंदबाज चुने जाएंगे. 3 स्पिनर्स सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और रवि विश्नोई होंगे. इस सभी खिलाड़ियों की औसत आयु 25 के आस पास होगी जो टी 20 के लिहाज से उपयुक्त है.
टी 20 विश्व कप के लिए संभावित 17 सदस्यीय टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आकाश माधवाल, सुयश शर्मा, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि विश्नोई