Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 के समापन के ठीक बाद 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाने वाली है. 19 नवंबर को विश्व कप का समापन होगा और ऑस्ट्रेलिया के साथ टी 20 सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से शुरु हो जाएगी जो 3 दिसंबर तक चलेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली तो टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से ही क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं.
वनडे विश्व कप के बाद होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज से टी 20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है. इसके साथ ही बीसीसीआई इस सीरीज के लिए 5 नए खिलाड़ियों के साथ 17 सदस्यीय युवा टीम की घोषणा कर सकती है. ताकि अगले टी 20 विश्व कप की तैयारी हो सके. आईए ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया (Team India) पर नजर डालते हैं.
सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं कप्तान
सूर्यकुमार यादव टी 20 फॉर्मेट के किंग हैं. हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में उन्हें टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा टीम में आकाश माधवाल, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, आर साई किशोर और यश धुल जैसे पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इन सभी खिलाड़ियों ने हाल के कुछ महीनों में घरेलू क्रिकेट के साथ ही IPL 2003 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. यश धुल और साई सुदर्शन बल्लेबाज हैं तो आकाश माधवाल तेज और आर साई किशोर स्पिन गेंदबाज हैं. अभिषेक शर्मा बैटिंग ऑलराउंडर हैं.
इस तिकड़ी पर होगा बल्लेबाजी का दारोमदार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बल्लेबाजी का दारोमदार यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल पर होगा. ये तीनों अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. टीम में मध्यक्रम बल्लेबाज के रुप में तिलक वर्मा की एंट्री हो सकती है तो ऑलराउंडर के रुप में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है. ईशान किशन और संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में मौका दिया जा सकता है.
दीपक चाहर की हो सकती है वापसी
दीपक चाहर लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. उनका साथ देने के लिए टीम में अर्शदीप सिंह, आकाश माधवाल, उमरान मलिक होंगे वहीं स्पिनर के रुप में आर साई किशोर को मौका दिया जा सकता है. उन्हें अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर से सहयोग मिलेगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, यश धुल, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, आकाश माधवाल, आर साई किशोर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, दीपक चाहर
ये भी पढ़ें- VIDEO: धोनी की टीम के खिलाफ इमाद वसीम ने किया हैरतअंगेज कारनामा, गेंदबाजी कर खुद ही लपका ऐसा कैच दंग रह गया बल्लेबाज