Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 के बाद 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टी 20 सीरीज के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद होने की उम्मीद है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकती है. जिसमें 6 युवाओं को पहली बार टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है.
हार्दिक को कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या के पास टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी बरकरार रहेगी. उनकी कप्तानी में ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, मध्यक्रम के बल्लेबाज निहाल वढ़ेरा और तेज गेंदबाजों आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. इन सभी खिलाड़ियों ने अलग अलग फ्रेंचाइजियों के लिए IPL में अच्छा प्रदर्शन किया है.
इन दो खिलाड़ियों की वापसी
टी 20 क्रिकेट से लंबे समय से बाहर चल रहे ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा को इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है. ये दोनों स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और टीम इंडिया को पूर्व में कई मैच जीता चुके हैं. क्रुणाल ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 2021 में खेला था जबकि दीपक हुड्डा ने अपना आखिरी मैच फऱवरी 2023 में खेला था.
इन खिलाड़ियों को भी मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा, रिंकू सिंह स्पिनर रवि विश्नोई तथा तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को टीम में जगह दी जा सकती है.
संभावित टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, निहाल वढ़ेरा, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा ये खूंखार खिलाड़ी, 29 साल की उम्र में ही कर चुका है ऐसा फैसला!