अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का अचानक हुआ ऐलान, संजू बने कप्तान, हार्दिक-केएल की छुट्टी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय Team India का अचानक हुआ ऐलान, संजू बने कप्तान, हार्दिक-केएल की छुट्टी

Team India: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जनवरी 2024 में 3 टी 20 मैचों के लिए भारत का दौरा करने वाली है. पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली, दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. टी 20 विश्व कप के पहले ये सीरीज अफगानिस्तान के साथ साथ भारत के लिए भी काफी अहम है.

हाल के कुछ वर्षों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जितनी मजबूती अंतराष्ट्रीय पटल पर उभरी है उतनी मजबूती से शायद कोई दूसरी टीम नहीं आई है. इसलिए भारतीय टीम इस सीरीज को हल्के में नहीं लेगी. आईए देखते हैं 17 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

हार्दिक पांड्या की छुट्टी, सैमसन हो सकते हैं कप्तान

Sanju Samson Team India

अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाया जा सकता है और संजू सैमसन को कप्तानी सौंपी जा सकती है. बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया की न सिर्फ हार हुई थी बल्कि अपनी रणनीतियों के लिए भी वे ट्रोल हुए थे. उनका निजी प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था और उन्हें टीम से बाहर रखा जा सकता है.

इन बल्लेबाजों को मौका

Shubman Gill Shubman Gill

अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जा सकता है. ईशान किशन दूसरे विकेटकीपर तथा ऋतुराज गायकवाड़ को दूसरे ओपनर के तौर पर टीम में जगह दी जा सकती है.

दो ऑलराउंडर्स को मौका

Axar Patel Axar Patel

अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जा सकता है. ये दौरा इन दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. हार्दिक और रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में इन दोनों को संभवत: प्लेइंग XI में जगह मिलेगी. इस सीरीज का फायदा इन्हें टीम (Team India) में जगह पक्की करने के लिए करनी चाहिए.

इन गेंदबाजों को मौका

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

2024 टी 20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया (Team India) में उन सभी गेंदबाजों को मौका मिलेगा जो विश्व कप के लिए संभावित हैं. तेज गेंदबाज के रुप में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. वहीं स्पिनर के रुप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव नजर आ सकते हैं.

अफगानिस्तान दौरे के लिए संभावित 17 सदस्यीय टीम इंडिया

संजू सैमसन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पेटल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने प्रेस कॉफ्रेंस कर घोषित की एशिया कप-वर्ल्ड कप टीम! धोनी को दी बड़ी जिम्मेदारी, रिंकू-यशस्वी-तिलक वर्मा की एंट्री

team india Sanju Samson