अफगानिस्तान को हल्के में लेकर भारत की B टीम रवाना, संजू सैमसन बने कप्तान, तो उमरान-बुमराह की हुई वापसी

Published - 20 Jul 2023, 10:51 AM

Team India: अफगानिस्तान को हल्के में लेकर भारत की B टीम रवाना, संजू सैमसन बने कप्तान, तो उमरान-बुमरा...

Team India: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. इसके बाद टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी. इसके बाद एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए. इस साल जून में होने वाली भारत और अफगानिस्तान वनडे सीरीज स्थगित कर दी गई है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से इस सीरीज को जनवरी 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई किस तरह की 17 सदस्यीय टीम चुन सकती है.

संजू सैमसन संभाल सकते हैं Team India की कमान

Sanju Samson seen playing soccer

जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संजू सैमसन को सौंपी जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2023 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. इस कारण कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं.

इनमें मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं. ऐसे में कई सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में संजू सैमसन टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं. मालूम हो कि संजू के पास कप्तानी का भी अनुभव है, वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी करते हैं. ऐसे चयनकर्ताओं पर भरोसा किया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

KL Rahul का करियर तबाह करने आया अजीत अगरकर का फेवरेट खिलाड़ी, अब भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास
KL Rahul का करियर तबाह करने आया अजीत अगरकर का फेवरेट खिलाड़ी, अब भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास

इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) में ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल शामिल होंगे. राहुल को उपकप्तान बनाया जा सकता है. ऑलराउंडर के तौर पर दो खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. ये दो ऑलराउंडर होंगे वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल. इसके अलावा 3 अन्य तेज गेंदबाजों को भी टीम में मौका दिया जा सकता है. ये तीन तेज गेंदबाज होंगे मुकेश कुमार, आवेश खान और उमरान मलिक. इन तीन गेंदबाजों को मौजूदा दौर में टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है.

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित Team India

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (कप्तान), तिलक वर्मा, केएल राहुल (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मुकेश कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, दीपक चाहर।

ये भी पढें: वर्ल्ड कप 2023 में कुल 9 मैच खेलेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से होगी पहला मैच, जानिए कब और कहां होगी पाकिस्तान से भिड़ंत

Tagged:

team india IND vs AFG
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर