Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च 2024 तक खेली जाएगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के हिसाब से ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. भारत अपनी जमीन पर होने वाली इस सीरीज में इंग्लैंड को 5-0 से हराना चाहेगी ताकि अंकतालिका में उसका स्थान मजबूत हो सके.
हालांकि इंग्लैंड ने हाल के दिनों में जिस तरह की क्रिकेट में खेली है और जितनी मजबूत उनकी टीम है उसे देखते हुए टीम इंडिया के लिए उसे हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. आईए देखते हैं बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कैसी टीम (Team India) का ऐलान कर सकते हैं और किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. साथ ही किसे कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी क्योंकि वनडे विश्व कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
अनिल कुंबले हो सकते हैं कोच
राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कोच के रुप में महान लेग स्पिनर और पूर्व में टीम इंडिया (Team India) के कोच की जिम्मेदारी निभा चुके अनिल कुंबले (Anil Kumble) की नियुक्ती हो सकती है. अनिल कुंबले के पास टेस्ट क्रिकेट का लंबा अनुभव रहा है और वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े मैच विनर रहे हैं ऐसे में उनको कोच बनाकर बीसीसीआई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को जीतने की रणनीति बना सकती है.
132 टेस्ट में 619 विकेट ले चुके अनिल कुंबले को 2016 में टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनाया गया था लेकिन तब के कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेदों की वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तिफा दे दिया था. अब कप्तान दूसरा है इसलिए अनिल कुंबले एक बार फिर बतौर कप्तान लौट सकते हैं. बता दें कि अनिल कुंबले 17 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कोचिंग की थी जिसमें भारतीय टीम ने 12 जीत हासिल की थी और सिर्फ 1 मैच में हार मिली थी. बाकी टेस्ट ड्रॉ रहे थे. अनिल कुंबले के समय टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन बनी थी.
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं कप्तान
रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं. ऐसी पूरी संभावना है कि वनडे विश्व कप के बाद वे कप्तानी छोड़ सकते हैं. हार्दिक पांड्या पहले से ही टी 20 और वनडे की कप्तानी कर रहे हैं ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा के बाद टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा. हार्दिक टेस्ट मैच नहीं खेलते इसलिए ये सवाल और ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता है. इसका जवाब बीसीसीआई श्रेयस अय्यर के रुप में ढूंढ सकती है.
28 साल के श्रेयस अय्यर को टेस्ट फॉर्मेट का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. उनकी कम उम्र और टेस्ट फॉर्मेट में उनकी नियमितता को देखते हुए भी उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है. अय्यर ने IPL में अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुँचाया था. वे कोलकाता नाइटराइ़डर्स की कप्तानी भी कर चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने 2021 में टेस्ट में डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा था. अबतक 10 टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज ने 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ते हुए 666 रन बनाए हैं.
इन बल्लेबाजों को मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल तो शामिल किया जाएगा. वेस्टइंडीज में इन दोनों ने टीम इंडिया (Team India) को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. मध्यक्रम में शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल को जगह दी जा सकती है और इस टेस्ट सीरीज में इन तीनों ही बल्लेबाजों को बड़ी भूमिका हो सकती है.
सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है. इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में पिछले 3 साल से रनों का अंबार लगाया हुआ है. इसका फायदा उन्हें इंग्लैंड सीरीज में हो सकता है. टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे चेतेश्वर पुजारा को फिर झटका लग सकता है. शुभमन गिल पहले ही उनकी पसंदीदा तीसरा स्थान चुन चुके हैं वहीं सरफराज खान की एंट्री उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.
वहीं वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे अजिंक्य रहाणे एक बार फिर टीम में अपना स्थान गंवा सकते हैं. इस सीरीज में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत की एंट्री हो सकती है. तमाम रिपोर्टों में ये दावा किया गया है कि वे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. उनके अलावा दूसरे विकेटकीपर के रुप में ईशान किशन को मौका दिय़ा जा सकता है.
तीन ऑलराउंडर्स को मौका
टेस्ट सीरीज में तीन स्पिन बालिंग ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है. ये तीन ऑलराउंडर्स हैं आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षऱ पटेल. पिछले एक दशक में टेस्ट फॉर्मेट में जितनी भी सफलता टीम इंडिया को मिली है उसमें जडेजा और अश्विन का बड़ा योगदान रहा है. गेंद और बल्ले से ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं. अक्षर पटेल ने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी में अपनी भूमिका साबित की थी इसलिए उनको टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. उन्हें प्लेइंग में भी जगह दी जा सकती है.
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
जडेजा, अश्विन और अक्षर के रुप में टीम इंडिया (Team India) के पास तीन स्पिनर्स तो रहेंगे ही एक विशेषज्ञ स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव को भी जगह दी जा सकती है. कुलदीप यादव का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड शानदार रहा है. देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिल पाती है या नहीं. इसके अलावा तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार को जगह मिल सकती है. मुकेश कुमार वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान प्रभावी रहे थे इसलिए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. शमी का प्रदर्शन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान निराशाजनक रहा था.
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
श्रेयस अय्यर (कप्तान), विराट कोहली, के एल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स के लिए चुनी गई B टीम से सीधा वर्ल्ड कप में एंट्री करेंगे ये 3 खिलाड़ी, एक तो खाएगा के एल राहुल की जगह