ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत की B टीम का ऐलान, रोहित-विराट-हार्दिक बाहर, संजू बने कप्तान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत की B टीम का ऐलान, रोहित-विराट-हार्दिक बाहर, संजू बने कप्तान

Team India : भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले मेजबान टीम की चुनौती ऑस्ट्रेलिया होने वाली है. आपको बता दें कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का मुकाबला ताकतवर ऑस्ट्रेलिया से होगा. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम कैसी हो सकती है. आइए हम आपको बताते हैं...

Team India के कई खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है

IND vs AUS

एशिया कप 2023 खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) के सामने कंगारू टीम की चुनौती रहने वाली है. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 22 सितंबर को, दूसरा वनडे 24 को और तीसरा वनडे 27 को खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले अपनी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाने की कोशिश करेगी. ज्यादा संभावना है कि इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलेगा. इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

संजू सैमसन संभाल सकते हैं टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Sanju Samson

ऐसे में अगर रोहित शर्मा को आराम मिलता है तो संजू सैमसन टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संभाल सकते हैं. मालूम हो कि संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं. इस दौरान देखा गया है कि उनकी कप्तानी काफी शानदार रही है. ऐसे में भविष्य को देखते हुए चयनकर्ता उन पर भरोसा कर सकते हैं. इस सीरीज में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. आपको बता दें कि ऐसी कई खबरें आई हैं कि दोनों खिलाड़ी चोट के कारण एशिया कप में उपलब्ध नहीं होंगे. हालांकि, ये दोनों एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

गेंदबाजी में भी इस्तेमाल किया जाएगा

वही गेंदबाज की बात करें तो इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी में भी प्रयोग देखने को मिल सकते हैं. गेंदबाजी स्टार कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को टीम प्रबंधन भरपूर मौके देता नजर आएगा. साथी तीसरे गेंदबाज के तौर पर जसप्रित बुमरा टीम का हिस्सा होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने लंबे समय से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India

शुभमन गिल, इशान किशन, शिखर धवन, संजू सैमसन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, तिलक वर्मा, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया से संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी! टूर्नामेंट से पहले ही किया ऐलान

team india ind vs aus Australia team