श्रीलंका दौरे पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलने जाएंगे ये 16 खिलाड़ी, रोहित-गिल-बुमराह समेत ये 7 दिग्गज बाहर
Published - 10 Jul 2025, 11:06 AM | Updated - 10 Jul 2025, 11:10 AM

Shreyas Iyer: भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच अगस्त में खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज को स्थगित करके अगले साल सिंतबर के लिए टाल दिया गया है। अब अगस्त में भारतीय टीम के समय खाली है, जहां पर श्रींलका के साथ सीरीज कराए जाने की खबर सामने आ रही है।
जहां पर रोहित शर्मा नहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान बनाकर 16 खिलाड़ियों की श्रीलंका के लिए रवाना किया जा सकता है। खास बात ये है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह समेत कुल 6 दिग्गजों को बाहर किया जा सकता है।
Shreyas Iyer की कप्तानी में होगी श्रीलंका सीरीज

जैसा कि हमने आपको बताया कि तमाम रिपोर्ट्स का दावा है कि टीम इंडिया अगस्त में बांग्लादेश की बजाय श्रीलंका के साथ सीरीज खेल सकती है। तो इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम देकर श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है। हाल ही में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वनडे टीम का नियमित कप्तान बनाए जाने की खबर सामने आई थी।
ऐसे में विश्वकप 2027 को देखते हुए बीसीसीआई इस तीन मैचों की सीरीज में श्रेयस (Shreyas Iyer) से कप्तानी करा सकती है। वहीं, रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी से दिग्गजों को भी अपना मुरीद बनाया है। वो आईपीएल के साथ ही डोमेस्टिक लेवल पर भी कप्तानी कर चुके हैं।
रोहित-गिल-बुमराह समेत ये 7 दिग्गज होंगे बाहर?
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वनडे कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और ऋषभ पंत को स्क्वाड से बाहर रखकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
रोहित शर्मा के अलावा सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। सितंबर में एशिया कप 2025 आयोजित होने वाला है। ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को इस अहम इवेंट के मद्देनजर आराम दिया जा सकता है।
प्रभसिमरन सिंह को मिल सकता है मौका!
श्रीलंका के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के बाद वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर नजर होगी। आईपीएल 2025 में अच्छा परफॉर्म करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को स्क्वाड में चुना जा सकता है। वो आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, जहां पर खिलाड़ी ने 17 मैचों में 549 रन बना डाले थे।
इस दौरान उन्होंने 4 हाफ सेंचुरी भी लगाई थी। इसी के साथ ही ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा से भी इस सीरीज में अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद की जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज स्थगित होने के चलते इन खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है।
बताते चलें, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की सीरीज आगे बढ़ाने की वजह राजनैतिक हालात हैं। इसी के चलते ही बीसीसीआई ने टीम को बांग्लादेश भेजने से इनकार कर दिया था, इस सीरीज में टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने थे।
अब तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ये सीरीज सितंबर 2026 में खेली जाएगी। बताते चलें, इस सीरीज को बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से स्थगित करने का फैसला लिया है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे के लिए संभावित 16 खिलाड़ियों की टीम-
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) (कप्तान), हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
डिसक्लेमर- श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के शेड्यूल या स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है। ये स्क्वाड एक्सपर्ट्स से बातचीत के बाद लिखी गई है।
ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer की कप्तानी के मुरीद हो गए रिकी पोंटिंग, तारीफ करते नहीं थकी जुबान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर