अभिमन्यु (कप्तान), यशस्वी, करुण, सरफराज, अक्षर, अंशुल कम्बोज... ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 22 Jul 2025, 02:03 PM

Australia 3

Australia: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाला है। मैनचेस्टर के बाद दोनों टीमें केनिंगटन में आखिरी और पांचवां मुकाबला खेलेगी। 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेले जाने वाले इस मैच का गवाह द ओवल क्रिकेट ग्राउंड बनेगा।

लेकिन इससे पहले दोनों टीमें ओल्ड ट्रैफर्ड में एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs Australia)के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय चयनकर्ता 29 वर्षीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कमान सौंप सकते हैं।

Australia के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का आयोजन लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा, जहां पहला टेस्ट 16 से 19 सितंबर और दूसरा 23 से 26 सितंबर तक खेला जाएगा।

इस श्रृंखला के लिए भारतीय चयनकर्ता 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान नियुक्त कर सकते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। बल्ले से धमाल मचाते हुए उन्होंने 103 मैच में 7800 से भी ज्यादा रन बनाए हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Australia टेस्ट के लिए मौका

ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज युवा और प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमता साबित करने और राष्ट्रीय टीम के लिए दावा पेश करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हो सकता है। इसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिन्होंने अपने घरेलू प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है।

हालांकि, इस बीच राष्ट्रीय भारतीय टीम के खिलाड़ियों का भी चयन हो सकता है। यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल अपनी अनुभव से टीम को जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सरफराज खान भी अपने बल्ले का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। 55 फर्स्ट क्लास में उन्होंने 65.98 की औसत से 4685 रन बनाए हैं, जिसमें तिहरा शतक भी शामिल है।

इस खिलाड़ी का हो सकता है चयन

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (India A vs Australia A) टेस्ट सीरीज के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में जगह दी जा सकती है। पिछले डेढ़ साल से वह राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए काफी मेहनत-मशक्कत कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे। नवंबर 2023 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने 60 फर्स्ट क्लास की 100 पारियों में आठ शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 3611 रन बनाए हैं।

जबकि दो टेस्ट मैच में उनके नाम 78 रन दर्ज हैं। वहीं, बात की जाए गेंदबाजी क्रम की तो इसमें अंशुल कंबोज, तनुष कोटियान, संदीप शर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का चयन हो सकता है। ऑलराउंडर के रूप में राज अंगद बावा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है।

Australia A के खिलाफ भारत की संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राज अंगद बावा, अंशुल कंबोज, तनुष कोटियान, संदीप शर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

Australia A vs India A टेस्ट सीरीज शेड्यूल

तारीखमैच विवरणस्थानसमय (GMT / स्थानीय)
16 सितम्बर (मंगलवार) - 19 सितम्बर (शुक्रवार)पहला अनऑफिशियल टेस्टभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ03:30 AM GMT / 09:00 AM IST
23 सितम्बर (मंगलवार) - 26 सितम्बर (शुक्रवार)दूसरा अनऑफिशियल टेस्टभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ03:30 AM GMT / 09:00 AM IST
30 सितम्बर (मंगलवार)पहला अनऑफिशियल वनडेग्रीन पार्क, कानपुर03:30 AM GMT / 09:00 AM IST
3 अक्टूबर (शुक्रवार)दूसरा अनऑफिशियल वनडेग्रीन पार्क, कानपुर03:30 AM GMT / 09:00 AM IST
5 अक्टूबर (रविवार)तीसरा अनऑफिशियल वनडेग्रीन पार्क, कानपुर03:30 AM GMT / 09:00 AM IST

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 39 वर्षीय दिग्गज बैटर को सौंपी गई कमान

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर