Team India: वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम को अगले साल जनवरी में 3 मैचों की टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करेगी. टी20 विश्व कप 2024 से पहले यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम हो सकती है. चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ यंग टीम को मैदान में उतार सकती है.
जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. जबकि विराट-रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले जान लेते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम में किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है?
अश्विन और जडेजा को मिली सकती है ये जिम्मेदारी
साल 2024 में अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की बतौर कप्तान वापसी हो सकती है. आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमरहा की बतौर कप्तान वापसी हुई. जिसमें उन्होंने शानदार कमबैक किया था.
अगर अश्विन को चांस मिलता है तो अश्विन भी कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे. अश्विन लंबे समय से बाद बाहर चल रहे थे. चयनकर्ता उन्हें सीरीज में मौका दे सकते हैं. जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया जा सकता है.
हार्दिक-बुमराह-तिलक समेत ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. इसके बाद अगले महीने विश्व कप खेलना है. विश्व कप कप भारतीय खिलाड़ियों को दिसंबर में साउथ अफ्रीका से भिड़ना है.
ऐसे में लगातार क्रिकेट खेल रहे सीनियर प्लेयर्स को अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या मोहम्मद सिराज और शमी को रेट दिया जा सकता है. जबकि आवेश खान, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और उमरान मलिक के पास बड़ा मौका होगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय Team India का ऐलान: पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान) , रविचंद्रन अश्वीन (कप्तान), युज़वेंद्र चहल, आवेश खान, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक.