Team India: टीम इंडिया को अगस्त में 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करना है. पिछली बार जब टीम इंडिया 2 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए आयरलैंड गई थी तो उस समय हार्दिक पांड्या को पहली बार कप्तानी सौंपी गई थी और उस सीरीज में हमने 2-0 से जीत हासिल की थी. तब से हार्दिक पांड्या ही टी 20 फॉर्मेट में कप्तानी करते रहे हैं. आयरलैंड दौरे पर बीसीसीआई एक युवा टीम (Team India) भेजने की योजना पर काम कर रही है जिसमें कप्तान भी नया होगा. आईए देखते हैं आयरलैंड दौरे पर कैसी हो सकती है टीम इंडिया.
रूतुराज गायकवाड़ को बड़ी जिम्मेदारी
आयरलैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया (Team India) का कप्तान रूतुराज गायकवाड़ को बनाया जा सकता है. इस खिलाड़ी के पास IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने का लंबा अनुभव है. उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है. साथ ही वे टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं और उन्हें भविष्य का स्टार कहा जाता है इसलिए उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है.
आयरलैंड को कमजोर नहीं समझते हुए टीम में शुभमन गिल भी शामिल होंगे और उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है. साथ ही पृथ्वी शॉ और अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया जा सकता है. ये 4 खिलाड़ी IPL के साथ साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का भी अनुभव रखते हैं इसलिए टीम में संतुलन होगा.
IPL स्टार्स के लिए सुनहरा मौका
आयरलैंड दौरा IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मौका होगा और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तमाम खिलाड़ियों को बीसीसीआई इस दौरे पर भेजने की सोच रही है. बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, मध्यक्रम बल्लेबाज साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल का नाम शामिल हो सकता है.
इन सभी युवा क्रिकेटरों ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था. वहीं गेंदबाजों में अपनी स्पिन से प्रभावित करने वाले सुयश शर्मा को मौका मिल सकता है और वे एकमात्र स्पिनर होंगे. साथ ही अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर, आकाश मधवाल, मोहसिन खान को मौका मिल सकता है.
आयरलैंड दौरे के लिए संभावित Team India
रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन , रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, सुयश शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर, आकाश मधवाल, मोहसिन खान और अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने WTC फाइनल में टीम इंडिया के हार की कर दी भविष्यवाणी, रोहित शर्मा और द्रविड़ को नहीं समझा किसी काम का