विश्वकप 2023 के लिए हुआ 15 सदस्य टीम का ऐलान, इन 5 बूढ़े खिलाड़ियों को अचानक मिला मौका

Published - 04 Aug 2023, 04:21 AM

World Cup 2023 के लिए हुआ 15 सदस्य टीम का ऐलान, इन 5 बूढ़े खिलाड़ियों को मिला मौका

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 भारत में अक्टूबर नवंबर में खेला जाना है. इस मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई जमकर तैयारी कर रही है. भारतीय क्रिकेट टीम ने 2013 के बाद से कोई ICC का खिताब नहीं जीता है. इसलिए विश्व कप 2023 में बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम में युवा के साथ साथ अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दे सकती है ताकि टीम में संतुलन बना रहे और खिताब जीतने की संभावना भी प्रबल रहे. आईए देखते है कि 15 सदस्यीय टीम में कौन कौन खिलाड़ी हो सकते हैं...

इस धाकड़ बल्लेबाज की होगी वापसी

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

विश्व कप (World Cup 2023) के लिए चुनी जाने वाली टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे. इसके अलावा टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है. इसके अलावा मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम में वापसी हो सकती है. ऑलराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है.

इन दिग्गज गेंदबाजों की वापसी

Amit Mishra
Amit Mishra

भारत के लिए अपनी जमीन पर हो रहा ये विश्व कप (World Cup 2023) काफी महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया इसे जीत कर 10 साल से चले आ रहे ICC खिताब के सूखे को समाप्त करना चाहती है साथ ही 1983 और 2011 के बाद तीसरी बार वनडे का विश्व चैंपियन बनना चाहती है. इसके बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी मजबूत होनी चाहिए.

इसी वजह से बीसीसीआई विश्व कप टीम में कई अनुभवी गेंदबाजों को मौका दे सकती है. इनमें आर अश्विन, पीयूष मिश्रा, अमित मिश्रा का नाम प्रमुख है. ये तीनों गेंदबाज भारतीय पिच पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. इनके अलावा बतौर तेज गेंदबाज टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह को मौका मिल सकता है.

विश्व कप के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें- “भारत के पास बल्लेबाज ही नहीं…”, पहले T20 में जीत के बाद वेस्टइंडीज कप्तान ने कसा तंज, टीम इंडिया की गिनाई कमियां

Tagged:

team india World Cup 2023