ऋषभ पंत को मिली कप्तानी तो आशीष नेहरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ऋषभ पंत को मिली कप्तानी तो आशीष नेहरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले टी 20 सीरीज खेली जाएगी. जो 10, 12 और 14 दिसंबर को प्रस्तावित हैं. 2024 में टी 20 विश्व कप खेला जाना है.

इसलिए साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टी 20 सीरीज काफी अहम है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम से क्रिकेट फैंस को हैरान कर सकता है. इस दौरे के लिए कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है तो कुछ खिलाडियों का पत्ता कट सकता है. आईए देखते हैं कि बीसीसीआई साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए किन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

ऋषभ पंत को कप्तानी, नेहरा को बड़ी जिम्मेदारी

Rishabh Pant Rishabh Pant

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी 20 सीरीज लंबे समय से इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे ऋषभ पंत की कमबैक सीरीज हो सकती है. ऋषभ पंत न सिर्फ इस सीरीज से टीम (Team India) में वापसी करेंगे बल्कि उन्हें कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. बता दें कि इंजरी के पहले ऋषभ पंत को ही रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था.

इंजरी के पूर्व 2022 में ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टी 20 सीरीज में टीम इंडिया कप्तानी भी की थी. इसके अलावा IPL में भी पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का अनुभव है.  इसलिए साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान ऋषभ पंत टी 20 फॉर्मेट के नए कप्तान बनाए जा सकते हैं. दौरे पर बैकअप विकेटकीपर के रुप में संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही IPL 2022 में गुजरात टायटंस को चैंपियन बनाने वाले और IPL 2023 में जीटी को अपनी कोचिंग में फाइनल में पहुँचाने वाले आशीष नेहरा को कोच बनाया जा सकता है.

इन सलामी बल्लेबाजों को मौका

Shubman Gill and Yashasvi jaiswal
साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान ऋषभ पंत को कप्तान बनाने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों खासकर उन्हें मौका दिया जाएगा जिन्हें विश्व कप 2024 के संभावितों में माना जा रहा है. भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज में टी 20 सीरीज में ओपनिंग की थी और अपने दूसरे ही मैच में पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर दिखाया था कि भविष्य में सिर्फ टी 20 ही नहीं बल्कि तीनों ही फॉर्मेट में ये ही पारी की शुरुआत करेंगे.

वैसे भी ओपनिंग के लिए बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों की जोड़ी श्रेष्ठ मानी जाती है. इस आधार पर भी ये दोनों फिट बैठेते हैं. गिल ने तो बतौर ओपनर अपनी जगह टीम में पक्की कर ली है. उनकी वजह से के एल राहुल को मध्यक्रम में जाना पड़ा है तो शिखर धवन को टीम में जगह नहीं मिल रही है. यशस्वी जाय़सवाल भी इस दौरे पर ऐसा ही कुछ करना चाहेंगे.

मध्यक्रम की जिम्मेदारी इन बल्लेबाजों पर

Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में एकमात्र अनुभवी बल्लेबाज के रुप में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. उन पर ही मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी होगी. सूर्या इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. इस सीरीज में उनके लिए साउथ अफ्रीका की पिच पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने को मिलेगा.  रिंकू सिंह और तिलक वर्मा हाल के दिनों में टीम इंडिया (Team India) के लिए मध्यक्रम के दो भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं.

तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान तो रिंकू सिंह ने आयरलैंड सीरीज के दौरान मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को बेहतर तरीके से फिनिश किया. साउथ अफ्रीका दौरा इन दोनों खिलाड़ियों के लिए ये अग्नि परीक्षा की तरह होगा क्योंकि ये दोंनों बल्लेबाज तेज पिच पर विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के सामने अभी तक नहीं आए हैं. इसलिए अफ्रीका सीरीज बाएं हाथ के इन दोनों आक्रामकस बल्लेबाज के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए एक बड़ा अवसर होगा.

इन दो ऑलराउंडर्स को मौका

Shivam Dubey (5) Shivam Dubey

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में शिवम दूबे और वाशिंगटन सुंदर के रुप में दो ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल की वजह से शिवम दूबे और वाशिंगटन सुंदर को बहुत कम मौके मिलते हैं. इसलिए साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज इन दोनों ऑलराउंडर्स के लिए एक बड़ा मौका होगी. अगर ये दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो टी 20 विश्व कप 2024 के लिए अपना दावा मजबूत कर सकते हैं.

पांच गेंदबाजों को मौका

Ravi Bishnoi Ravi Bishnoi

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में वर्क लोड को मैनेज करने के लिए मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ कुलदीप यादव को आराम दिया जा सकता है. इनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा का आयरलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन रहा था जबकि मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. अर्शदीप सिंह इन दोनों ही दौरों पर कुछ आखिरी ओवरों को छोड़ दिया जाए तो प्रभावी रहे थे और इसी वजह से इन्हें टीम में मौका मिल सकता है.

स्पिनर के रुप में युजवेंद्र चहल को कुलदीप यादव पर प्राथमिकता मिल सकती है. चहल का नाम हाल के कुछ वर्षों में कई बड़े टूर्नामेंट से गायब रहा है ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरा उनके लिए अहम हो सकता है. वे टी 20 फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. हालांकि इस बात में कोई संशय नहीं है कि भले ही चहल को अबतक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन ये लेग स्पिनर हर फॉर्मेट का एक बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकता है. वनडे और टी 20 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने इस बात को साबित भी किया है.

रवि विश्नोई को आयरलैंड दौरे पर किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है. रवि विश्नोई ने आयरलैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी 20 में 2-2 विकेट लिए थे. अपनी गेंदबाजी के दौरान वे काफी प्रभावी नजर आए थे. यही वजह है कि उन्हें आयरलैंड के बाद सीधे साउथ अफ्रीका दौरे पर भेजा जा सकता है.

साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें- तिरंगे से गद्दारी कर विदेश के लिए डेब्यू कर बुरी तरह फ्लॉप हुए टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी, पांच मैचों में ही संन्यास लेने की आई नौबत

team india rishabh pant sa vs ind