Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी 20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. सबसे पहले टी 20 सीरीज खेली जानी है. जो 10, 12, 14 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित है. टी 20 सीरीज के दौरान बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) में नेतृत्व में परिवर्तन कर सकता है. टीम के कप्तान, उपकप्तान और कोच के पद पर नए नाम देखने को मिल सकते हैं. आईए देखते हैं साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज के दौरान के कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया.
कप्तान, उपकप्तान और कोच बदल सकते हैं
टी 20 सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया जा सकता है. वनडे विश्व कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग कोच देखने को मिल सकते हैं. IPL में गुजरात टायटंस के कोच के रुप में जबरदस्त सफलता हासिल करने वाले आशीष नेहरा को टी 20 फॉर्मेट का नया कोच बनाया जा सकता है.
इन बल्लेबाजों को मौका
सूर्यकुमार यादव के साथ इस दौरे पर बतौर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जा सकता है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टी 20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है.
2 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाजों को मौका
साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज के दौरान वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जा सकता है. वहीं टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रुप में दो विशेषज्ञ स्पिनर को मौका मिल सकता है. वहीं तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है.
साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी, अक्षऱ पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें- “लड़की का चक्कर छोड़ दे…”, सोशल मीडिया पर फैन ने उड़ाया पृथ्वी शॉ के मोटापे का मजाक, तो बदले में मिला मुह तोड़ जवाब