वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 खिलाड़ी टीम इंडिया में हुए फिक्स, तिलक वर्मा-यशस्वी को मिला बड़ा मौका, तो हर्षल पटेल की फिर हुई वापसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 के लिए 15 खिलाड़ी टीम इंडिया में हुए फिक्स, तिलक-यशस्वी को मिला बड़ा मौका, तो हर्षल पटेल की फिर हुई वापसी

World Cup 2023: भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप का आयोजन होने वाला है. इस विश्व कप का आगाज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को होने वाले मैच से होगा. टीम इंडिया विश्व कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम 2013 से कोई भी ICC खिताब नहीं जीती है।

इसलिए अपने घर में हो रहे वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने में टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. बता दें कि भारतीय टीम आखिरी बार 2011 में भारत में ही हुए विश्व कप को जीता था. वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के लिए बीसीसीआई इन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

रोहित शर्मा के पास कपिल और धोनी की बराबरी का मौका

Rohit sharma Rohit sharma

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. भारत में हो रहे इस टूर्नामेंट को जीतने का मौका टीम इंडिया के पास है और अगर ऐसा होता है तो फिर कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद वनडे विश्व कप जीतने वाले रोहित शर्मा तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. बतौर बल्लेबाज इस टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा के रुप में दो ऑलराउंडर टीम में होंगे जबकि संजू सैमसन एकमात्र विकेटकीपर होंगे. उनके टीम में नहींं होने पर के एल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे.

जसप्रीत बुमराह के साथ इस गेंदबाज की वापसी

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह के साथ हर्षल पटेल की वापसी होगी. दोनों ही डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट गेंदबाज माने जाते हैं और यॉर्कर की क्षमता की वजह से काफी घातक सिद्ध होते हैं. इनके अलावा टीम में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी होंगे. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी स्पिनर के रुप में टीम में शामिल होगी.

World Cup 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- VIDEO: 43 की उम्र में क्रिस गेल पर चढ़ा जवानी का जोश, गेंदबाजों की खतरनाक अंदाज में कुटाई कर जड़े चौके-छक्के   

team india ICC ODI World Cup 2023