न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए DONE हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, फ्लॉप चल रहे शुभमन गिल कप्तान, ये खिलाड़ी उपकप्तान

Published - 12 Dec 2025, 04:02 PM | Updated - 12 Dec 2025, 04:11 PM

Team India

Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है और अब सीरीज में तीन मैच बाकि हैं। इसके बाद जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर पहुंचेगी, जहाँ तीन मैचों की एक अहम वनडे सीरीज खेली जाएगी।

इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो चुकी है, जिसमें लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि एक अन्य प्रमुख खिलाड़ी को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइए जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली जगह ?

फ्लॉप चल रहे शुभमन गिल को मिली कप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी गई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के बाद गिल वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।

इसके बाद उन्होंने टी20 सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी की, लेकिन पहले दो मैचों में वह अपनी लय नहीं पा सके। पहले टी20 में उन्होंने केवल 4 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

अब शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के शेष टी20 मैचों में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे, ताकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर कप्तान मजबूती से वापसी कर सकें।

इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी संभाली थी और टीम इंडिया को 2–1 से जीत दिलाई थी, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता एक बार फिर सामने आई।

वहीं, टीम के नियमित उपकप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में गिल की कप्तान के रूप में वापसी और अय्यर की अनुपस्थिति के बीच केएल राहुल को उपकप्तानी दिए जाने की पूरी संभावना है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम इंडिया में मिली जगह

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को शामिल किया गया है। उम्र और भविष्य को लेकर चल रही चर्चा के बीच दोनों ने हालिया प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वे अब भी टीम के मुख्य स्तंभ हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कप्तानी हटने के बाद भी रोहित ने एक अर्धशतक, एक शतक और मैन ऑफ द सीरीज बनकर बेहतरीन फॉर्म दिखाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने दो अर्धशतकों के साथ अपनी लय बरकरार रखी।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खराब शुरुआत के बाद 74* रन बनाकर वापसी की और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 302 रन (औसत 151) ठोकते हुए दो शतक और एक अर्धशतक के साथ शानदार प्रदर्शन जारी रखा।

जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी भारतीय टीम

जनवरी 2026 में टीम इंडिया (Team India) घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 11 जनवरी को पहले वनडे से होगी, जो दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।

दूसरा मैच 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 18 जनवरी को इसी समय खेला जाएगा। नए साल की शुरुआत में होने वाली यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ Team India की 15 सदस्यीय वनडे टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (उपकप्तान /विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवती , हर्षित राणा , यशस्वी जायसवाल , अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान टीम आई सामने, आगा(कप्तान), बाबर, शाहीन, नवाज, सैम आयूब....

Tagged:

IND vs NZ team india kl rahul Shubman Gil
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

11 जनवरी

शुभमन गिल
Download Cricket Addictor App